Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsPrice Disparity in Raw and Ripe Mangoes Raw at 20 Ripe at 60-90
इस बार कच्चे व पके आम की कीमत में भारी अंतर
जमशेदपुर में कच्चे और पके आम की कीमतों में भारी अंतर है। कच्चा आम 20 रुपए किलो बिक रहा है, जबकि पका आम 60 से 90 रुपए किलो के बीच। व्यापारियों के पास इस भिन्नता का कोई स्पष्ट कारण नहीं है। कच्चे आम की...
Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरThu, 22 May 2025 11:08 AM

जमशेदपुर। इस बार कच्चे और पके आम की कीमत में भारी अंतर देखा जा रहा है। कच्चा आम 20 रुपए जबकि पका आम 60 से 90 रुपए किलो की दर से बेचा जा रहा है। इसके संबंध में व्यापारियों के पास कोई तार्किक जवाब नहीं है कि ऐसा किस कारण से हो रहा है। माना जा रहा है कि कच्चे आम की खूब आपूर्ति हो रही है, इसकी वजह से कीमत कम है। परंतु पके आम की आपूर्ति उस अनुपात में नहीं है। इस वजह से कीमत अधिक है
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।