Delhi Government Selects 968 Locations for Ayushman Aarogya Mandir to Enhance Healthcare Accessibility आयुष्मान आयोग्य मंदिर बनाने के लिए 968 स्थान चयनित, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDelhi Government Selects 968 Locations for Ayushman Aarogya Mandir to Enhance Healthcare Accessibility

आयुष्मान आयोग्य मंदिर बनाने के लिए 968 स्थान चयनित

- मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग और पीडब्ल्यूडी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 22 May 2025 05:52 PM
share Share
Follow Us on
आयुष्मान आयोग्य मंदिर बनाने के लिए 968 स्थान चयनित

नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। राजधानी के लोगों को घर के पास ही इलाज की सुविधा देने के लिए दिल्ली सरकार ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनाने के लिए 968 स्थानों का चयन किया। जल्द ही 171 के लिए भी स्थान तय किए जाएंगे। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक में स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा की। दिल्ली सचिवालय में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, वय वंदना स्वास्थ्य योजना, आयुष्मान आरोग्य मंदिर और अस्पताल संरचनात्मक परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा और इन्हें शुरू करने पर मंथन किया गया।

मुख्यमंत्री ने बताया कि दिल्ली सरकार का लक्ष्य है कि राजधानी के प्रत्येक नागरिक को गुणवत्तापूर्ण, किफायती और समयबद्ध स्वास्थ्य सुविधा मिल सके। कोई भी व्यक्ति बेहतर इलाज से वंचित न रहे। इसके लिए सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है और अस्पतालों के निर्माण एवं पुराने संस्थानों के आधुनिकीकरण के काम को युद्ध स्तर पर आगे बढ़ा रही है। मुख्यमंत्री ने बताया कि दिल्ली में नए अस्पताल के निर्माण और मौजूदा अस्पतालों को अपग्रेड करने का काम भी तेजी से कराया जा रहा है। साथ ही इनमें उच्च गुणवत्ता की चिकित्सा सुविधाएं, पर्याप्त मानव संसाधन, आवश्यक दवाइयां, स्वच्छता व्यवस्था और चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए गए हैं। प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में 1.23 लाख लोग पंजीकृत मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत अब तक 2,95,237 लाभार्थियों का पंजीकरण किया जा चुका है। इसमें सभी पात्र लाभार्थियों को ₹10 लाख तक का निशुल्क इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के तहत 1,23,242 वरिष्ठ नागरिकों ने पंजीकरण कराया है, बाकी पात्र लाभार्थियों का पंजीकरण कराने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार इन योजनाओं के दायरे को और व्यापक बनाने के लिए प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि दिल्ली में करीब 100 अस्पताल इन योजनाओ के अंतर्गत पंजीकृत हैं। पात्र लाभार्थी को किसी विशेष बीमारी के इलाज के लिए दिल्ली के अलावा देश के किसी भी अन्य स्थान पर जाना पड़े तो वह वहां के इम्पैनल्ड अस्पताल में जाकर मुफ्त इलाज करा सकते हैं। स्वास्थ्य जांच, उपचार और दवाएं मिलेंगी मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि ‘आयुष्मान भारत मिशन के तहत दिल्ली सरकार 1139 आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्थापित कर रही है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में लगभग 15 ऐसे केंद्र खोले जाएंगे, जहां नागरिकों को मुफ्त बुनियादी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इन केंद्रों पर स्वास्थ्य जांच, प्राथमिक उपचार, आवश्यक दवाइयां और स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने दिल्ली की 70 विधानसभा क्षेत्रों में स्थापित किए जा रहे आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों और मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इन सभी परियोजनाओं की नियमित निगरानी करें और निर्माण तथा संचालन से संबंधित कार्यों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।