Vehicle Accident Damages Electric Pole in Dawoodnagar FIR Filed बिजली पोल में टक्कर मारने को लेकर प्राथमिकी दर्ज, Aurangabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsVehicle Accident Damages Electric Pole in Dawoodnagar FIR Filed

बिजली पोल में टक्कर मारने को लेकर प्राथमिकी दर्ज

दाउदनगर के भखरुआं बाजार रोड पर एक वाहन की टक्कर से बिजली पोल और विद्युत संरचना क्षतिग्रस्त हो गई। कनीय विद्युत अभियंता मनोज कुमार सिंह ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। दुर्घटना से 11 केवी टाउन फीडर टू की...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादThu, 22 May 2025 10:36 PM
share Share
Follow Us on
बिजली पोल में टक्कर मारने को लेकर प्राथमिकी दर्ज

दाउदनगर, संवाद सूत्र। दाउदनगर भखरुआं बाजार रोड में एक वाहन के धक्के से बिजली पोल और विद्युत संरचना क्षतिग्रस्त हो गई। इस मामले में कनीय विद्युत अभियंता मनोज कुमार सिंह द्वारा एक प्राथमिकी थाना में दर्ज कराई गई है। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि 11 केवी टाउन फीडर टू ब्रेकडाउन होने की सूचना रात्रि में फ्यूज कॉल सेंटर पर मिली जिससे उस फीडर से संबंधित विद्युत आपूर्ति ठप हो गई थी। पेट्रोलिंग के दौरान पाया गया कि योगी नगर के नजदीक डालमिया बाजार के पास 11 हजार लाइन में एक पोल और विद्युत संरचना क्षतिग्रस्त है। घटनास्थल पर एक वाहन क्षतिग्रस्त पोल के बीच फंसा पाया गया।

इसी वाहन की टक्कर से पोल और संबंधित विद्युत संरचना क्षतिग्रस्त हुई है। लाइनमैन और मानव बल द्वारा दोषपूर्ण लाइन का जंफर खोलकर आंशिक रूप से विद्युत सप्लाई बहाल कर दिया गया। इसी दौरान वाहन चालक द्वारा वाहन को वहां से निकाल कर ले जाया गया। विद्युत पोल और संबंधित विद्युत संरचना के क्षतिग्रस्त होने और विद्युत सप्लाई बाधित होने के चलते साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को 35 हजार की अनुमानित नुकसान हुआ है। इस मामले में वाहन के मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।