करहारा में महिला के साथ मारपीट
घोसी, निज संवाददाताइस सिलसिले में पीड़ित महिला सुषमा देवी की पुत्री ने बताया कि उसकी मां के साथ बुधवार को मारपीट की गयी थी जिसकी सूचना उसकी मां के द्वारा पुलिस को दी गई थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई...

घोसी, निज संवाददाता घोसी थाना क्षेत्र के करहारा गांव में पुलिस से शिकायत करने पर आरोपी ने दोबारा मारपीट कर घायल कर दिया। इस सिलसिले में पीड़ित महिला सुषमा देवी की पुत्री ने बताया कि उसकी मां के साथ बुधवार को मारपीट की गयी थी जिसकी सूचना उसकी मां के द्वारा पुलिस को दी गई थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। वहीं गुरुवार की शाम आरोपी के द्वारा दोबारा उसकी मां के साथ मारपीट किया गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को तत्काल इलाज को लेकर घोषी पीएचसी में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
घटना को लेकर मामले की सूचना पुलिस को दी गई है। थाना अध्यक्ष दद्दन प्रसाद ने बताया कि पुलिस घटना के बाद मामले की जांच को लेकर घटनास्थल पहुंची है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।