Intensive Anti-Drinking Campaign in Jehanabad 4 Arrested 22 500 Fine Imposed 7850 किलो जावा महुआ किया गया नष्ट, चार धंधेबाज गिरफ्तार, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsIntensive Anti-Drinking Campaign in Jehanabad 4 Arrested 22 500 Fine Imposed

7850 किलो जावा महुआ किया गया नष्ट, चार धंधेबाज गिरफ्तार

ड्रोन व ब्रेथ एनलाइजर के साथ चलाया गया सघन अभियान, शराबबंदी कानून का सख्त अनुपालन करते हुए जहानाबाद जिले में सघन छापेमारी अभियान चलाया गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादThu, 22 May 2025 10:36 PM
share Share
Follow Us on
7850 किलो जावा महुआ किया गया नष्ट, चार धंधेबाज गिरफ्तार

ड्रोन व ब्रेथ एनलाइजर के साथ चलाया गया सघन अभियान 22 हजार रुपये जुर्माना के रुप मे राजस्व की हुई वसूली जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। शराबबंदी कानून का सख्त अनुपालन करते हुए जहानाबाद जिले में सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान शराब के चार धंधेबाज गिरफ्तार किए गए। 7850 किलो जावा महुआ नष्ट किया गया। जिला प्रशासन द्वारा बुधवार को देर रात तक छापेमारी की गई। प्रशासन द्वारा बयान जारी कर बताया गया कि विशेष छापेमारी अभियान में चार शराब विक्रेता गिरफ्तार किए गए। 7850 किलोग्राम जावा महुआ और 355 लीटर शराब को तत्काल नष्ट किया गया। 27 लीटर अतिरिक्त देशी शराब जब्त की गई।

जिलाधिकारी अलंकृता पाण्डेय और एसपी अरविन्द प्रताप सिंह के निर्देश पर मद्य निषेध एवं उत्पाद अधीक्षक के नेतृत्व में कार्रबाई की गई। जिले के 27 से अधिक गांव एवं नगर क्षेत्र जिनमें बैना, मसाढ़, ओकरी, सकरोढा, देवरा, करहरा, घामापुर, घोषी, हुलासगंज, मोदनगंज, बंधुगंज, बभना झलास, दौलतपुर, मंडई में छापेमारी की गई। ड्रोन व ब्रेथ एनालाइज़र के साथ हुई कार्रवाई खबर के अनुसार अभियान की ड्रोन कैमरे के माध्यम से निगरानी की गई। विशेषकर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बभना झलास में, जहां अवैध निर्माण और भंडारण की पहचान कर त्वरित कार्रवाई की गई। इसी क्रम में ब्रेथ एनालाइज़र की सहायता से 44 व्यक्तियों की जांच की गई, जिनमें 09 व्यक्ति शराब सेवन की पुष्टि के साथ पकड़े गए। उनसे मौके पर 22 हजार पांच सौ रुपये का जुर्माना वसूला गया। नगर क्षेत्र में अम्बेडकर चौक, अरवल मोड़, काको मोड़ सहित प्रमुख स्थलों पर संध्या गश्ती, वाहनों की चेकिंग एवं नियमित ब्रेथ एनालाइज़र जांच की जा रही है। होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट एवं चौक-चौराहों पर सतत निगरानी रखी जा रही है। डीएम ने स्पष्ट किया है कि शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है। उत्पाद विभाग की टीम को निर्देश दिया गया है कि नियमित छापेमारी अभियान जारी रखें ताकि समाज में नशा मुक्त वातावरण की स्थापना सुनिश्चित हो सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।