अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, चालक फरार
मेहंदिया , एक संवाददाता। हालांकि पुलिस को देखते ही चालक फरार हो चुका था। उन्होंने यह भी बताया कि ट्रैक्टर के मालिक की पहचान की जा रही है जिनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादThu, 22 May 2025 10:36 PM

मेहंदिया , एक संवाददाता। मेहंदिया थाने की पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के बेलसार लख से अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए मेहंदिया थाना ध्यक्ष राहुल अभिषेक ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि कलेर के तरफ से एक ट्रैक्टर अवैध बालू लेकर आ रहा है जिसके बाद मेहंदिया थाने की पुलिस बेलसार लख के पास से उस ट्रैक्टर को जब्त किया। हालांकि पुलिस को देखते ही चालक फरार हो चुका था। उन्होंने यह भी बताया कि ट्रैक्टर के मालिक की पहचान की जा रही है जिनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।