Bihar State Talent Search Torch Program 2024 Kabaddi Football and More Competitions Launched फुटबॉल अंडर 14 बालक वर्ग में समत विगहा तो अंडर 16 में उच्च विद्यालय सरता विजेता, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsBihar State Talent Search Torch Program 2024 Kabaddi Football and More Competitions Launched

फुटबॉल अंडर 14 बालक वर्ग में समत विगहा तो अंडर 16 में उच्च विद्यालय सरता विजेता

सरता के मैदान पर खेल प्रतिभा खोज मशाल कार्यक्रम 2024 के द्वितीय चरण का शुभारंभ, प्रखंड क्षेत्र के सरता हाई स्कूल के खेल मैदान पर गुरुवार से लेकर शनिवार तक आयोजित होने वाले बिहार राज्य खेल प्रतिभा खोज...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादThu, 22 May 2025 10:37 PM
share Share
Follow Us on
फुटबॉल अंडर 14 बालक वर्ग में समत विगहा तो अंडर 16 में उच्च विद्यालय सरता विजेता

सरता के मैदान पर खेल प्रतिभा खोज मशाल कार्यक्रम 2024 के द्वितीय चरण का शुभारंभ संकुल स्तरीय कबड्डी, फुटबॉल, एथलेटिक्स, साइकिलिंग व वालीबॉल खेल प्रतियोगिता का होगा आयोजन रतनी, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के सरता हाई स्कूल के खेल मैदान पर गुरुवार से लेकर शनिवार तक आयोजित होने वाले बिहार राज्य खेल प्रतिभा खोज मशाल कार्यक्रम 2024 के द्वितीय चरण के तहत संकुल स्तर पर खेल प्रतियोगिता की पांच विधाओं में कबड्डी, फुटबॉल, एथलेटिक्स, साइकिलिंग व वालीबॉल का आयोजन किया गया है जिसमें गुरुवार को दो विधाओं कबड्डी तथा फुटबॉल की प्रतियोगिता हुई। संकुल स्तरीय मशाल प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन उच्च माध्यमिक विद्यालय सरता के प्रधानाध्यापक श्लोक कुमार व समन्वयक सह उत्क्रमित मध्य विद्यालय समतविगहा के प्रधानाध्यापक राजीव कुमार ने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

खेल प्रतियोगिता से बच्चों में बौद्धिक विकास के साथ-साथ प्रतिभा निखारने में बल मिलता है। उद्घाटन के बाद खेल का आयोजित हुआ। प्रतियोगिता में कबड्डी बालक वर्ग अंडर 14 में मध्य विद्यालय सरता की टीम विजेता और मध्य विद्यालय कसवां की टीम उपविजेता बनी। वहीं कबड्डी में बालिका वर्ग अंडर 14 में प्रथम विजेता उत्क्रमित मध्य विद्यालय समत विगहा जबकि उपविजेता उच्च विद्यालय सरता की छात्राएं रहीं। वहीं अंडर 16 बालिका वर्ग में विजेता टीम उच्च विद्यालय सरता जबकि बालक वर्ग में विजेता टीम भी उच्च विद्यालय सरता ही रहा। फुटबॉल में अंडर 14 बालक वर्ग में विजेता टीम उत्क्रमित मध्य विद्यालय समत विगहा जबकि अंडर 16 में बालक वर्ग में विजेता टीम उच्च विद्यालय सरता रहा। इस संबंध में समन्वयक राजीव कुमार ने बताया कि शेष प्रतियोगिता शुक्रवार को आयोजित होगी। फोटो- 22 मई जेहाना- 23 कैप्शन- रतनी प्रखंड के सरता खेलमैदान पर आयोजित खेल प्रतियोगिता में उपस्थित अतिथि व अन्य लोग।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।