राजनैतिक दबाव के बीच आखिर दर्ज करना पड़ा मुकदमा
Mainpuri News - मैनपुरी। दन्नाहार थाना क्षेत्र के ग्राम सिरौलिया में खनन माफिया ने खनन इंस्पेक्टर और दो होमगार्डों के साथ अभद्रता की लेकिन पुलिस इस पूरे मामले को दबान

दन्नाहार थाना क्षेत्र के ग्राम सिरौलिया में खनन माफिया ने खनन इंस्पेक्टर और दो होमगार्डों के साथ अभद्रता की लेकिन पुलिस इस पूरे मामले को दबाने की कोशिश करती रही। खनन इंस्पेक्टर ने पूरे घटनाक्रम की तहरीर बुधवार की रात को ही दे दी थी। लेकिन राजनैतिक दबाव में पुलिस ने पहले तो इस मामले का मुकदमा ही दर्ज नहीं किया और खनन न होने की बात कहती रही। लेकिन बाद में उच्चाधिकारियों का दबाव पड़ा तो शुक्रवार को घटना का मुकदमा दर्ज कर लिया गया। खान निरीक्षक शिवदयाल सिंह ने दन्नाहार पुलिस को तहरीर देकर जानकारी दी कि सिरौलिया गांव में 7 ट्रैक्टर और एक जेसीबी मशीन द्वारा अवैध खनन किया जा रहा था।
मौके पर जाकर उन्होंने जेसीबी और एक ट्रैक्टर को पकड़ लिया। जिसे वे थाने ले जा रहे थे। रास्ते में पांच खनन माफिया मिले और उन लोगों ने होमगार्डों के साथ गाली गलौज की और मारपीट की। माफिया ने सड़क पर ट्रैक्टर ट्राली से मिट्टी गिरा दी और उन्हें देख लेने की धमकी देते हुए भाग लिए। खनन इंस्पेक्टर ने घटना के फोटो और वीडियो फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध कराए। इस घटनाक्रम के बाद सत्ता संरक्षित लोग खनन माफिया को बचाने की कोशिशों में जुट गए। लेकिन बाद में दन्नाहार पुलिस को पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करना पड़ा। दन्नाहार थाना प्रभारी वीरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि घटना का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच शुरू कर दी गई है। खनन माफिया घटना के बाद फरार है। उनकी तलाश की जा रही है। जल्द उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।