Jammu Kashmir Kishtwar Encounter Soldier Martyred After Two Terrorists Killed जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ एनकाउंटर में जवान शहीद, दो आतंकी भी हो चुके हैं ढेर, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsJammu Kashmir Kishtwar Encounter Soldier Martyred After Two Terrorists Killed

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ एनकाउंटर में जवान शहीद, दो आतंकी भी हो चुके हैं ढेर

भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कोर ने कहा कि चल रहे ऑपरेशन के दौरान भीषण गोलीबारी जारी है। गोलीबारी में हमारे एक बहादुर जवान को गंभीर चोटें आईं और बेहतरीन चिकित्सा प्रयासों के बाद भी वह शहीद हो गए।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, जम्मूThu, 22 May 2025 04:58 PM
share Share
Follow Us on
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ एनकाउंटर में जवान शहीद, दो आतंकी भी हो चुके हैं ढेर

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में गुरुवार को सुरक्षा बलों द्वारा शुरू किए गए घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों के साथ एनकाउंटर में एक जवान शहीद हो गया। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ उस समय हुई जब सुरक्षा बल छत्रू के शिंगपोरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद तलाशी अभियान चला रहे थे। बताया जा रहा है कि इलाके में चार आतंकवादी दिखाई दिए थे। इस एनकाउंटर में अब तक दो आतंकी भी मारे जा चुके हैं।

भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कोर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "आज सुबह किश्तवाड़ के छत्रू में पुलिस के साथ संयुक्त अभियान के दौरान आतंकवादियों से संपर्क स्थापित किया गया है।" इसमें कहा गया है कि अतिरिक्त सैनिकों को तैनात किया गया है और आतंकवादियों को बेअसर करने के लिए अभियान जारी है।

व्हाइट नाइट कोर ने कहा, "चल रहे ऑपरेशन के दौरान भीषण गोलीबारी जारी है। गोलीबारी में हमारे एक बहादुर जवान को गंभीर चोटें आईं और बेहतरीन चिकित्सा प्रयासों के बाद भी वह शहीद हो गया।'' अभी एनकाउंटर जारी है।

सुबह करीब 7 बजे दो पैरा एसएफ, सेना की 11आरआर, 7वीं असम राइफल्स और एसओजी किश्तवाड़ के जवानों ने सिंहपोरा चटरू में तलाशी अभियान शुरू किया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। सैफुल्लाह सहित चार आतंकवादियों के एक समूह को सुरक्षा बलों ने चटरू के जंगलों में घेर लिया है। अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है और एहतियात के तौर पर मुठभेड़ स्थल तक पहुंचने के सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं।

इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।