Mayor Inaugurates 10 Roads in Jhunsi Prayagraj 4 4 Crore Investment for Local Development झूंसी में 4.40 करोड़ से बनी 10 सड़कों का महपौर ने किया लोकार्पण, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsMayor Inaugurates 10 Roads in Jhunsi Prayagraj 4 4 Crore Investment for Local Development

झूंसी में 4.40 करोड़ से बनी 10 सड़कों का महपौर ने किया लोकार्पण

Prayagraj News - प्रयागराज के महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने बुधवार को झूंसी में चार करोड़ 40 लाख रुपये से बनी 10 सड़कों का लोकार्पण किया। इस परियोजना से क्षेत्रवासियों को बेहतर यातायात और जल निकासी की सुविधाएं...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 22 May 2025 11:11 AM
share Share
Follow Us on
झूंसी में 4.40 करोड़ से बनी 10 सड़कों का महपौर ने किया लोकार्पण

प्रयागराज। महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने बुधवार को झूंसी में चार करोड़ 40 लाख रुपये से बनी 10 सड़कों का लोकार्पण किया। इन सड़ों किनारे नालियां भी बनाई गई हैं। महापौर ने कहा कि झूंसीवासियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। यह परियोजना क्षेत्र के विकास के लिए मील का पत्थर है और इससे क्षेत्र की तस्वीर बदलेगी। महापौर ने यह भी कहा कि नई सड़कों के निर्माण से क्षेत्र में यातायात की स्थिति में सुधार होगा और निवासियों को आवागमन में आसानी होगी। नई नालियों के निर्माण से क्षेत्र में जल निकासी में सुधार होगा और जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी।

सड़कें वार्ड नंबर 19, 75, 52, 9, 6 में बनाई गई हैं। लोकार्पण के दौरान पार्षद अनिल यादव धुन्नू, राम मिलन पासी, शिवनारायण यादव, गुल फिरोज, सुजाता सरोज, कन्हैया लाल, बबीता, नगर निगम के मुख्य अभियंता अनिल मौर्य, अधिशासी अभियंता अजीत, अवर अभियंता आरके मिश्रा, रोहित निषाद, अतुल पांडेय, राम केसरवानी, मनोज सिंह पटेल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।