Relief for Electricity Consumers Capacity Enhancement of Overloaded Transformers in Maharajganj ओवरलोड चल रहे सभी 600 ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ेगी, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsRelief for Electricity Consumers Capacity Enhancement of Overloaded Transformers in Maharajganj

ओवरलोड चल रहे सभी 600 ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ेगी

Maharajganj News - महराजगंज में बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर है। 600 ओवरलोड ट्रांसफार्मरों की क्षमतावृद्धि का सर्वे पूरा हो गया है। 25 मई से इनकी क्षमतावृद्धि कार्य शुरू होगा, जिससे उपभोक्ताओं को लो-वोल्टेज से...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजThu, 22 May 2025 11:06 AM
share Share
Follow Us on
ओवरलोड चल रहे सभी 600 ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ेगी

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिले के बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है। ओवरलोड से हाफ रहे ट्रांसफार्मरों की क्षमतावृद्धि होगी। इसके लिए सर्वे कार्य पूरा हो गया है। सर्वे में 600 ओवरलोड ट्रांसफार्मर मिले हैं। 25 मइ्र से इनकी क्षमतावृद्धि कार्य शुरू हो जाएगा। इससे लो-वोल्टेज की मार झेल रहे उपभोक्ताओं को काफी सहूलियत मिलेगी। जिले में चार लाख 67 हजार बिजली उपभोक्ता हैं। इन उपभोक्ताओं को विभिन्न क्षमता के 11007 ट्रांसफार्मरों से बिजली आपूर्ति होती है। लेकिन अधिकांश ट्रांसफार्मरों पर क्षमता से अधिक कनेक्शन जारी कर दिया गया है। इससे 600 ट्रांसफार्मर ओवरलोड हो गए हैं। इन ट्रांसफार्मरों से जुड़े उपभोक्ताओं को लो-वोल्टेज की मार झेलनी पड़ रही है।

उमस भरी गर्मी में लो-वोल्टेज के चलते उपभोक्ताओं की सांसत हो गई हैं। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम वाराणसी के प्रबंध निदेशक शंभू कुमार आदेश पर बिजली अधिकारियों ने तत्काल ओवरलोड चल रहे ट्रांसफार्मरों की क्षमतावृद्धि करने के सर्वे कार्य शुरू कर दिया। फीडरवार सर्वे में 600 ओवरलोड ट्रांसफार्मर मिले हैं। 25 मई से ओवरलोड चल रहे इन ट्रांसफार्मरों की क्षमतावृद्धि करने का कार्य शुरू हो जाएगा। इससे उपभोक्ताओं को लो-वोल्टेज से राहत मिलेगी। अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाकर ओवरलोड की समस्या होगी दूर ओवरलोड चल रहे ट्रांसफार्मरों की क्षमतावृद्धि लिए वहां पर अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा। इसके लिए वर्कशाप में ट्रांसफार्मर की व्यवस्था करने की कोशिश तेज हो गई है। बैकुंठपुर विद्युत उपकेंद्र क्षेत्र से ओवरलोड चल रहे ट्रांसफार्मरों की क्षमतावृद्धि का कार्य शुरू होगा। उपभोक्ताओं को शेड्यूल के अनुसार बिजली आपूर्ति देना प्राथमिकता है। इसके लिए हर स्तर पर कोशिश रहती है। एमडी के आदेश मिलते ही ओवरलोड चल रहे ट्रांसफार्मरों की क्षमतावृद्धि करने कोशिश तेज कर दी गई है। बहुत जल्द ट्रांसफार्मर की क्षमतावृद्धि करने का कार्य शुरू हो जाएगा। इंजी. वाईपी सिंह, अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल महराजगंज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।