BSF Soldiers Dheeraj and Nikesh Rai Honored for Valor in Operation Sindoor ऑपरेशन सिंदूर के वीर सपूतों का सम्मान, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsBSF Soldiers Dheeraj and Nikesh Rai Honored for Valor in Operation Sindoor

ऑपरेशन सिंदूर के वीर सपूतों का सम्मान

बागुनहातु रोड नंबर-5 के बीएसएफ जवान धीरज राय और उनके भाई निकेश राय ने ऑपरेशन सिंदूर में भाग लेकर जमशेदपुर का मान बढ़ाया। विधायक पूर्णिमा साहू ने उनके योगदान के लिए उनका स्वागत किया और परिवार को...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरThu, 22 May 2025 11:09 AM
share Share
Follow Us on
ऑपरेशन सिंदूर के वीर सपूतों का सम्मान

बागुनहातु रोड नंबर-5 निवासी बीएसएफ जवान धीरज राय और उनके भाई निकेश राय ने ऑपरेशन सिंदूर में भाग लेकर न केवल देश का, बल्कि पूरे जमशेदपुर का मान बढ़ाया है। दोनों वीर जवानों के घर पहुंचकर जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू ने उनका स्वागत और अभिनंदन किया।विधायक ने धीरज और निकेश को अंगवस्त्र भेंट कर, तिलक लगाकर और मिठाई खिलाकर सम्मानित किया। साथ ही उनके माता-पिता और पत्नी को भी अंगवस्त्र देकर कृतज्ञता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि देश की रक्षा में इन जवानों का योगदान अमूल्य है और इनकी बहादुरी पर पूरा शहर गर्व महसूस करता है। बीएसएफ जवानों ने ऑपरेशन के अनुभव साझा किए।

उन्होंने बताया कि कैसे पाक-समर्थित आतंकवादियों को उनके ही घर में घुसकर करारा जवाब दिया गया। विधायक ने कहा कि हमारे सैनिकों ने यह साबित किया है कि देश की बेटियों के सिंदूर की रक्षा के लिए वे किसी भी हद तक जा सकते हैं। उन्होंने वीर सपूतों के परिवार को राष्ट्र की असली संपत्ति बताते हुए नमन किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।