पुण्यतिथि पर कांग्रेसियों पूर्व प्रधानमंत्री को दी श्रद्धांजलि
Banda News - बांदा। संवाददाता अतर्रा में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर पुण्यतिथि पर कस्बे के गांधीनगर

बांदा। संवाददाता अतर्रा में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर पुण्यतिथि पर कस्बे के गांधीनगर में कांग्रेस कमेटी ने गोष्ठी का आयोजन कर श्रद्धांजलि दी। पूर्व जिलाध्यक्ष साकेत बिहारी मिश्रा ने कहा कि स्वर्गीय गांधी ने देश के विकास में अतुलनीय योगदान दिया, जिसको भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने देश में पंचायती राज व्यवस्था सहित कई क्रांतिकारी बदलाव किए। कांग्रेस में एआईसीसी सदस्य रमेश चंद कोरी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सूरज बाजपेई, पूर्व चेयरमैन कल्लू राम जाटव, नगर अध्यक्ष रमेश चंद्र साहू, कैलाश नाथ बाजपेई ,युवा नेता मोहम्मद नसीम ,बाबादीन सोनी, जसवंत ,मुकेश कोटार्य, नेमचंद जाटव ,बाबूलाल जाटव आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।