गर्भवती महिलाओं व बच्चों के टीकाकरण में लापरवाही पर दी चेतावनी
Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सदर के इमलिया में आयोजित एकीकृत ग्रामीण स्वास्थ्य
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सदर के इमलिया में आयोजित एकीकृत ग्रामीण स्वास्थ्य व स्वच्छता दिवस सत्र का निरीक्षण चिकित्साधीक्षक डॉ. उमेश चंद्रा व स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी श्रीभागवत सिंह ने किया। निरीक्षण में गर्भवती महिलाओं व बच्चों के टीकाकरण सत्र के दौरान मिली खामियां में सख्त निर्देश दिया। एएनएम को ड्यू लिस्ट में लापरवाही मिलने पर नाराजगी जताई। चिकित्साधीक्षक के निरीक्षण के दौरान ड्यू लिस्ट में 15 बच्चों व 7 गर्भवती महिलाओं के नाम दर्ज पाया गया। लेकिन 5, 10 व 16 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के नाम सूची में शामिल नहीं थे। इस पर अधीक्षक ने एएनएम व आशा कार्यकत्री को निर्देश दिया।
वे ड्यू लिस्ट को सही और पूर्ण करें। आंगनबाड़ी व आशा को भी सख्त निर्देश दिए गए कि सूची में दर्ज सभी लाभार्थियों को बुलाकर शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए। कोई भी बच्चा या गर्भवती महिला टीकाकरण से वंचित न रहे। चिकित्साधीक्षक ने यह भी निर्देश दिए कि सत्र पर आने वाली सभी गर्भवती महिलाओं की बीपी, वजन, मूत्र, हीमोग्लोबिन व शुगर की जांच अनिवार्य रूप से की जाए। योग्य दंपत्तियों को परिवार नियोजन के लिए प्रेरित करने तथा सभी पात्र लाभार्थियों का आभा आईडी व आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवाने के भी निर्देश दिया। सत्र का संचालन एएनएम मंजू विश्वकर्मा कर रही थीं, जबकि आशा कार्यकत्री रमावती भी मौके पर मौजूद रहीं। अब तक सत्र के अंतर्गत दो गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण व जांच तथा चार बच्चों का टीकाकरण किया जा चुका है। एएनएम को निर्देश दिया की आशा कार्यकत्री के माध्यम से बच्चों का 42 दिन तक एचबीएनसी सुनिश्चित करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।