Ircon International share falls 5 percent after weak Q4 result इस रेलवे स्टॉक के Q4 रिजल्ट से निवेशकों को लगा झटका, 5% टूटा शेयर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Ircon International share falls 5 percent after weak Q4 result

इस रेलवे स्टॉक के Q4 रिजल्ट से निवेशकों को लगा झटका, 5% टूटा शेयर

इरकॉन इंटरनेशनल (Ircon International) के शेयरों में आज 5% की गिरावट आई है। कंपनी के शेयर मार्केट के खुलते ही 5 प्रतिशत की गिरावट के बाद 180.25 रुपये के लेवल पर आ गए। इस रेलवे स्टॉक की कीमतों में गिरावट की वजह तिमाही नतीजे हैं। कंपनी का प्रॉफिट (टैक्स भुगतान के बाद) 14% सालाना आधार पर घट गया है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 May 2025 01:08 PM
share Share
Follow Us on
इस रेलवे स्टॉक के Q4 रिजल्ट से निवेशकों को लगा झटका, 5% टूटा शेयर

इरकॉन इंटरनेशनल (Ircon International) के शेयरों में आज 5 प्रतिशत की गिरावट आई है। कंपनी के शेयर मार्केट के खुलते ही 5 प्रतिशत की गिरावट के बाद 180.25 रुपये के लेवल पर आ गए। इस रेलवे स्टॉक की कीमतों में गिरावट की वजह तिमाही नतीजे हैं। कंपनी का प्रॉफिट (टैक्स भुगतान के बाद) 14 प्रतिशत सालाना आधार पर घट गया है। मार्च तिमाही में इरकॉन इंटरनेशनल का प्रॉफिट 212 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 247 करोड़ रुपये रहा था।

इरकॉन इंटरनेशनल के रेवन्यू में भी गिरावट आई है। कंपनी का रेवन्यू सालाना आधार पर 10 प्रतिशत गिर चुका है। जनवरी से मार्च क्वार्टर के दौरान कंपनी का रेवन्यू 3412 करोड़ रुपये रहा है। वहीं, वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का रेवन्यू 3787 करोड़ रुपये रहा था।

ये भी पढ़ें:RVNL का नेट प्रॉफिट ₹459 करोड़ रहा, डिविडेंड भी तय, क्या है नया टारगेट प्राइस

डिविडेंड देने का हुआ फैसला

इरकॉन इंटरनेशनल की तरफ से निवेशकों को डिविडेंड देने का फैसला किया गया है। कंपनी ने कहा है कि एक शेयर पर 1 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा। इससे पहले कंपनी ने हर एक शेयर पर 1.65 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दिया था।

इस कंपनी के 20 हजार करोड़ रुपये का काम

इरकॉन इंटरनेशनल के पास 20,347 करोड़ रुपये का काम है। जिसमें 15435 करोड़ रुपये का रेलवे प्रोजेक्ट है। 4541 करोड़ रुपये का हाईवे प्रोजेक्ट्स है। वहीं, 371 करोड़ रुपये का अन्य प्रोजेक्ट्स है।

ये भी पढ़ें:1 शेयर पर मिलेंगे 2 शेयर फ्री, रिकॉर्ड डेट कल, एक साल में स्टॉक ने किया पैसा डबल

शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन कैसा है?

बीते 2 हफ्ते में यह रेलवे स्टॉक 21 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न देने में सफल रहा है। हालांकि, इसके बाद 2025 में पोजीशनल निवेशकों को अबतक 15 प्रतिशत से अधिक का नुकसान हो चुका है। वहीं, एक साल में इस रेलवे स्टॉक का भाव 33 प्रतिशत गिरा है। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 351.65 रुपये और 52 वीक लो लेवल 134.30 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 17,385.43 करोड़ रुपये का है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।