Power Stock pfc share may surges up to 62 percent expert says buy 62% चढ़ेगा पावर सेक्टर से जुड़ी कंपनी का यह शेयर, एक्सपर्ट ने दी खरीदने की सलाह, आपका है दांव?, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Power Stock pfc share may surges up to 62 percent expert says buy

62% चढ़ेगा पावर सेक्टर से जुड़ी कंपनी का यह शेयर, एक्सपर्ट ने दी खरीदने की सलाह, आपका है दांव?

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मैक्वेरी ने PFC पर सबसे अधिक टारगेट प्राइस ₹660 रखा है। बता दें कि यह कंपनी भारतीय पावर सेक्टर को वित्तीय सहायता देती है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 May 2025 01:29 PM
share Share
Follow Us on
62% चढ़ेगा पावर सेक्टर से जुड़ी कंपनी का यह शेयर, एक्सपर्ट ने दी खरीदने की सलाह, आपका है दांव?

Power Stock: पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PFC) के शेयर आज गुरुवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज 405.80 रुपये पर आ गए। इसमें 1% से अधिक की गिरावट देखी गई। पीएफसी को कवर करने वाले सभी 12 एनालिस्ट ने शेयर पर 'बाय' की सिफारिश जारी रखी है। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मैक्वेरी ने PFC पर सबसे अधिक टारगेट प्राइस ₹660 रखा है। बता दें कि यह भारतीय पावर सेक्टर को वित्तीय सहायता प्रदान करने में सक्रिय है। यानी वर्तमान प्राइस के मुताबिक, 62% तक की तेजी आ सकती है।

क्या है डिटेल

सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी ने मार्च तिमाही में प्रभावशाली परिचालन और फाइनेंशियल परफॉर्मेंस की रिपोर्ट की। इसमें ऋण वृद्धि, मुख्य आय और लाभ जैसे प्रमुख मीट्रिक स्ट्रीट अनुमानों से ऊपर रहे। विदेशी ब्रोकरेज ने बताया किया कि पीएफसी ने मजबूत Q4 प्रदर्शन देकर "पॉजिटिव रूप से सरप्राइज्ड" किया, इससे कंपनी अपने पूरे साल के लोन-बुक विकास मार्गदर्शन को पूरा करने के लिए ट्रैक पर बनी रही। वित्त वर्ष 26 के लिए, पीएफसी ने 13% की बाजार अपेक्षाओं के मुकाबले 10-11% लोन-बुक विकास का मार्गदर्शन किया है और बर्नस्टीन को कंपनी द्वारा इस लक्ष्य को प्राप्त करने की उच्च संभावना दिखाई देती है।

ये भी पढ़ें:एनर्जी कंपनी के इस शेयर पर टूटे निवेशक, 12% चढ़ा भाव, ₹117 पर आया शेयर
ये भी पढ़ें:सिंगापुर सरकार ने इस भारतीय डिफेंस कंपनी के बेच दिए 2.85 लाख शेयर, क्रैश हुआ भाव

क्या है टारगेट प्राइस

बर्नस्टीन ने पीएफसी पर 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग बनाए रखी, जिसका टारगेट प्राइस ₹525 प्रति शेयर है। मोतीलाल ओसवाल ने भी ₹485 प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ अपनी 'खरीदें' रेटिंग दोहराई है। Emkay Global ने भी PFC पर अपनी 'खरीदें' रेटिंग दोहराई है, लेकिन अपने टारगेट प्राइस को 9% घटाकर ₹500 कर दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि PFC के शेयर का वैल्यूएशन आकर्षक है और यह मुख्य रूप से बढ़ोतरी और मार्जिन मॉडरेशन में वैल्यू निर्धारण कर रहा है। पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयर में पिछले एक महीने में 6% की गिरावट आई है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।