कन्फर्म! 28 मई को दस्तक देगा Motorola का सस्ता Flip फोन, वीडियो जेस्चर के साथ आपके इशारों पर चलेगा फोन Motorola affordable flip phone Moto razr 60 launch date confirm make debut in India on 28 May know all features, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Motorola affordable flip phone Moto razr 60 launch date confirm make debut in India on 28 May know all features

कन्फर्म! 28 मई को दस्तक देगा Motorola का सस्ता Flip फोन, वीडियो जेस्चर के साथ आपके इशारों पर चलेगा फोन

मोटोरोला का नया किफायती फ्लिप फोन मोटो रेजर 60 अपने स्टाइलिश डिज़ाइन, शक्तिशाली परफॉर्मेंस, और अनूठे फीचर्स जैसे वीडियो जेस्चर और पर्ल एसीटेट फिनिश 28 मई को भारत में लॉन्च होने वाला है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 May 2025 01:33 PM
share Share
Follow Us on

Motorola razr 60 Launch Date Confirm: मोटोरोला ने रेजर 60 अल्ट्रा के बाद अब अपने अगले फोल्डेबल स्मार्टफोन, मोटोरोला रेजर 60, को भारत में 28 मई 2025 को लॉन्च करने की घोषणा की है। यह फोन सिंगल 8GB रैम + 256GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध होगा और PANTONE Gibraltar Sea, PANTONE Spring Bud और PANTONE Lightest Sky कलर में आएगा। कंपनी ने इसके अनूठे फीचर्स जैसे दुनिया का पहला वीडियो जेस्चर सपोर्ट, 100% ट्रू कलर कैमरा, भारत का पहला पर्ल एसीटेट/फैब्रिक फिनिश, और 500,000 फ्लिप्स तक टिकाऊ टाइटेनियम-रिइन्फोर्स्ड हिन्ज दी है।

कन्फर्म! 28 मई को दस्तक देगा Motorola का सस्ता Flip फोन, वीडियो जेस्चर के साथ आपके इशारों पर चलेगा फोन

मोटोरोला रेजर 60 की डिटेल्स

Motorola razr 60 की उपलब्धता और कीमत

मोटोरोला रेजर 60 फ्लिपकार्ट, motorola.in, और चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर्स पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। इसकी कीमत लॉन्च के समय यानी 28 मई 2025 को ही पता चलेगी। रेजर 60 अल्ट्रा की कीमत 99,999 रुपये थी इसलिए रेजर 60 की कीमत इससे कम होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें:₹9000 सस्ता हुआ Oppo का वाटरप्रूफ फोन, वॉशिंग मशीन में धुलने पर नहीं होगा खराब!

Motorola razr 60 के फीचर्स

मोटोरोला रेजर 60 में 6.96-इंच FlexView FHD+ pOLED LTPO, 1080×2640 पिक्सल, 1-120Hz रिफ्रेश रेट है। फोन की बाहरी डिस्प्ले 3.63-इंच की है जो QuickView pOLED, 90Hz रिफ्रेश रेट, 1700 निट्स ब्राइटनेस, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ आती है।

Loading Suggestions...

प्रोसेसर की बात करें तो इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 7400X (4nm), ऑक्टा-कोर (2 x 2.6GHz Cortex-A78 + 6 x 2GHz Cortex-A55), Mali-G615 MC2 GPU है। फोन एंड्रॉयड 15 पर चलेगा और 3 साले के OS और 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट के साथ आएगा।

मोटोरोला रेजर 60 में 50MP प्राइमरी (f/1.7, OIS), 13MP अल्ट्रा-वाइड (f/2.2, मैक्रो मोड), 4K 30fps वीडियो; 32MP फ्रंट कैमरा (f/2.4) होगा। फोन में 4500mAh की बैटरी होगी जो 30W टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग से लैस होगी। इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी होगा।

ये भी पढ़ें:₹12000 से कम में खरीदें OPPO के ये 3 मिलिट्री-ग्रेड Phones; न फटेंगे, न टूटेंगे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।