NSE IPO will coming soon sebi chief gives hints NSE का आ रहा IPO? सेबी चीफ तुहिन कांता पांडे ने दिया बड़ा संकेत, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़NSE IPO will coming soon sebi chief gives hints

NSE का आ रहा IPO? सेबी चीफ तुहिन कांता पांडे ने दिया बड़ा संकेत

NSE IPO: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई (NSE) का आईपीओ बहुत जल्द लॉन्च हो सकता है। भारत के मोस्ट अवेटेड आईपीओ को जल्द ही बाजार रेगुलेटरी से हरी झंडी मिल सकती है।

Varsha Pathak भाषाThu, 22 May 2025 02:01 PM
share Share
Follow Us on
NSE का आ रहा IPO? सेबी चीफ तुहिन कांता पांडे ने दिया बड़ा संकेत

NSE IPO: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई (NSE) का आईपीओ बहुत जल्द लॉन्च हो सकता है। भारत के मोस्ट अवेटेड आईपीओ को जल्द ही बाजार रेगुलेटरी से हरी झंडी मिल सकती है। सेबी के चेयरमैन तुहिन कांता पांडे ने गुरुवार को कहा कि एनएसई आईपीओ से जुड़े सभी लंबित मुद्दों को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा। शेयर बाजार को रेगुलेट करने वाली संस्था सेबी के चेयरमैन तुहिन कांत पांडेय ने गुरुवार को विश्वास जताया कि एनएसई आईपीओ से जुड़े सभी मैटर, जो कि डिले चल रहे हैं, उन्हें जल्द ही हल कर लिए जाएंगे। बता दें कि एनएसई आईपीओ का प्रस्ताव सेबी के पास लंबित है, क्योंकि बाजार नियामक को इसको लेकर कुछ चिंताएं हैं।

क्या है डिटेल

उद्योग मंडल एसोचैम द्वारा आयोजित कार्यक्रम से इतर पर पांडेय ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ सभी लंबित मुद्दों का समाधान किया जाएगा और हम आगे बढ़ेंगे...एनएसई और सेबी बातचीत कर रहे हैं। वे मुद्दों का समाधान कर रहे हैं और मुझे पूरी उम्मीद है कि यह मामला सुलझ जाएगा...’’ यह पूछे जाने पर कि मुद्दे कब सुलझेंगे, उन्होंने कहा, ‘‘ मैं कोई समयसीमा नहीं बता सकता लेकिन हम जल्द ही इसे (हल) कर लेंगे।’’

8 साल से अटकी हुई है योजना

बता दें कि एनएसई की आईपीओ लाने की योजना पिछले 8 साल से अटकी हुई है। शेयर बाजार ने सबसे पहले 2016 में आईपीओ लाने के लिए दस्तावेज दाखिल किए थे। इसके जरिये मौजूदा शेयरधारकों की 22 प्रतिशत शेयर बेचकर बिक्री पेशकश के माध्यम से 10,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना थी। हालांकि, कंपनी संचालन और ‘को-लोकेशन’ मामले से जुड़ी नियामक चिंताओं के कारण सेबी ने मंजूरी नहीं दी थी। तब से एनएसई ने मंजूरी के लिए कई बार सेबी का रुख किया है।

ये भी पढ़ें:62% चढ़ेगा पावर सेक्टर से जुड़ी कंपनी का यह शेयर, एक्सपर्ट ने दी खरीदने की सलाह

यहां भी फंसा है पेंच

एनएसई ‘को-लोकेशन’ से तात्पर्य ऐसी सुविधा से है, जहां कारोबारी सदस्य अपने सर्वर को एक्सचेंज के परिसर में रख सकते हैं। जिससे बाजार के आंकड़ों और ऑर्डर निष्पादन तक तीव्र पहुंच संभव हो जाती है। इस सुविधा का कुछ ब्रोकर द्वारा कथित रूप से बेजा लाभ उठाने को लेकर एनएसई जांच के घेरे में आई थी। सेबी ने एनएसई के आईपीओ पर विचार करने के लिए एक आंतरिक समिति के गठन की मार्च में घोषणा की थी और बाजार नियामक ने एनएसई से सभी मुद्दों को हल करने के लिए कहा था। एनएसई का मूल्यांकन करीब 4.7 लाख करोड़ रुपये है। ‘2024 बरगंडी प्राइवेट हुरुन इंडिया’ 500 सूचीबद्ध एवं गैर सूचीबद्ध कंपनियों के अनुसार, भारत का सबसे बड़ा शेयर बाजार पहले से ही देश की 10वीं सबसे मूल्यवान निजी कंपनी है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।