शीघ्र सुनवाई के लिए डीसीएलआर को निर्देशित किया
बक्सर में कलेक्ट्रेट परिसर में जनता दरबार का आयोजन हुआ, जिसमें एडीएम अनुपम सिंह ने 14 परिवादों की सुनवाई की। इनमें से 2 अपीलें दाखिल खारिज से संबंधित थीं। एडीएम ने संबंधित अधिकारियों को शीघ्र सुनवाई...

जनता दरबार 02 परिवाद दाखिल खारिज अपील से संबंधित जनता दरबार में 14 परिवादों की सुनवाई की गई बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित एडीएम कार्यालय में गुरूवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें एडीएम कुमारी अनुपम सिंह ने 14 परिवादों की सुनवाई की। इनमें से 02 परिवाद दाखिल खारिज अपील से संबंधित थे। इस दौरान उन्होंने दाखिल खारिज के अपील आवेदन को 15-15 दिनों का तिथि निर्धारित करते हुए शीघ्र सुनवाई के लिए डीसीएलआर को निर्देशित किया। साथ ही कहा कि अगर ऐसा लगता है कि दाखिल खारिज मेरिट के आधार पर अस्वीकृत किया गया है। तो उन्हें प्रथम सुनवाई में ही संबंधित सीओ को रिवर्ट बैक करेंगे।
ताकि संबंधित परिवादी को लाभ मिल सके। इधर, प्राप्त परिवादों में कुछ परिवाद जमीन विवाद से संबंधित थे। जिसमें संबंधित एसडीएम को निर्देश दिया कि जमीन विवाद के मामले की सुनवाई करते समय ऐसा लगता है कि जमीन विवाद के मामले में विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो सकती है। तो यथाशीघ्र कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। प्राप्त परिवादों में एक परिवाद अंचल इटाढ़ी में जाति प्रमाण पत्र बनाने से संबंधित था। जिसपर निर्देश दिया कि जाति, आय, आवास, ओबीसी बनवाने के लिए राजस्व कर्मचारी के हड़ताल अवधि में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत पंचायत सचिव को प्राधिकृत किया गया है। एडीएम ने बताया कि राजस्व संबंधी जनता दरबार का आयोजन सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार एवं बुधवार को दोपहर 03 बजे आयोजित किया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।