Public Darbar Hearing 14 Complaints Addressed Including Land Disputes and Caste Certificate Issues शीघ्र सुनवाई के लिए डीसीएलआर को निर्देशित किया, Buxar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsPublic Darbar Hearing 14 Complaints Addressed Including Land Disputes and Caste Certificate Issues

शीघ्र सुनवाई के लिए डीसीएलआर को निर्देशित किया

बक्सर में कलेक्ट्रेट परिसर में जनता दरबार का आयोजन हुआ, जिसमें एडीएम अनुपम सिंह ने 14 परिवादों की सुनवाई की। इनमें से 2 अपीलें दाखिल खारिज से संबंधित थीं। एडीएम ने संबंधित अधिकारियों को शीघ्र सुनवाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरThu, 22 May 2025 09:32 PM
share Share
Follow Us on
शीघ्र सुनवाई के लिए डीसीएलआर को निर्देशित किया

जनता दरबार 02 परिवाद दाखिल खारिज अपील से संबंधित जनता दरबार में 14 परिवादों की सुनवाई की गई बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित एडीएम कार्यालय में गुरूवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें एडीएम कुमारी अनुपम सिंह ने 14 परिवादों की सुनवाई की। इनमें से 02 परिवाद दाखिल खारिज अपील से संबंधित थे। इस दौरान उन्होंने दाखिल खारिज के अपील आवेदन को 15-15 दिनों का तिथि निर्धारित करते हुए शीघ्र सुनवाई के लिए डीसीएलआर को निर्देशित किया। साथ ही कहा कि अगर ऐसा लगता है कि दाखिल खारिज मेरिट के आधार पर अस्वीकृत किया गया है। तो उन्हें प्रथम सुनवाई में ही संबंधित सीओ को रिवर्ट बैक करेंगे।

ताकि संबंधित परिवादी को लाभ मिल सके। इधर, प्राप्त परिवादों में कुछ परिवाद जमीन विवाद से संबंधित थे। जिसमें संबंधित एसडीएम को निर्देश दिया कि जमीन विवाद के मामले की सुनवाई करते समय ऐसा लगता है कि जमीन विवाद के मामले में विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो सकती है। तो यथाशीघ्र कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। प्राप्त परिवादों में एक परिवाद अंचल इटाढ़ी में जाति प्रमाण पत्र बनाने से संबंधित था। जिसपर निर्देश दिया कि जाति, आय, आवास, ओबीसी बनवाने के लिए राजस्व कर्मचारी के हड़ताल अवधि में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत पंचायत सचिव को प्राधिकृत किया गया है। एडीएम ने बताया कि राजस्व संबंधी जनता दरबार का आयोजन सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार एवं बुधवार को दोपहर 03 बजे आयोजित किया जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।