Piramal Health Team Inspects Urban PHC in Buxar for National Quality Assurance Certification शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सदर के एनक्यूएएस की समीक्षा , Buxar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsPiramal Health Team Inspects Urban PHC in Buxar for National Quality Assurance Certification

शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सदर के एनक्यूएएस की समीक्षा

राज्य स्तरीय पिरामल की टीम ने बक्सर में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। उनकी जांच का उद्देश्य नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेट के लिए तैयारी करना था। टीम ने अस्पताल में उपलब्ध...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरThu, 22 May 2025 09:39 PM
share Share
Follow Us on
शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सदर के एनक्यूएएस की समीक्षा

राज्य स्तरीय पिरामल की टीम ने किया निरीक्षण बक्सर, हमारे संवाददाता। जिला मुख्यालय स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड सर्टिफिकेट दिलाने की तैयारी जोरों पर है। इस क्रम में पिरामल स्वास्थ्य की राज्य स्तरीय टीम ने शहरी पीएचसी का दौरा किया। जिसमें उन्होंने यूपीएचसी की ओर से तैयार चेकलिस्ट की समीक्षा की। उसके आधार पर अस्पताल में उपलब्ध सेवाओं और सुविधाओं का जायजा लिया। विदित हो कि अगले माह में नेशनल स्तरीय टीम यूपीएचसी के असेंसमेंट के लिए आएगी। जिनकी स्वीकृति के बाद नेशनल एनक्वास के सर्टिफिकेशन पूर्ण होगा l राज्य स्तर प्रमाणीकरण के लिए किया गया है मूल्यांकन जिसमे राज्य स्तरीय एनक्यूएस प्रमाणीकरण वर्ष 2024 मे प्राप्त हुआ है l यूपीएचसी की चेकलिस्ट का मूल्यांकन के साथ निरीक्षण किया।

उन्होंने यूपीएचसी में जांच की सुविधा, उपकरणों की उपलब्धता के साथ साथ उसके क्रियाशील होने का जायजा लिया। वहीं, उन्होंने ओपीडी, नियमित टीकाकरण कॉर्नर, दवाओं के स्टॉक रूम का भी निरीक्षण के साथ दवाओं के रखरखाव तथा वितरण पंजी का भी निरीक्षण लिया। उन्होंने मरीजों से अस्पताल की सेवाओं को लेकर वार्ता की। साथ ही, उन्होंने अस्पातल में ड्यूटी पर तैयार चिकित्सकों की कार्यशैली की जांच की और उनके द्वारा मरीजों को दी जाने वाली पर्चियों को जांचा। जिला से अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनोद प्रताप सिंह, राज्य से पिरामल राज्य कोर टीम सदस्य सुमित कुमार, शशि रंजन, अभिषेक कुमार, रितेश कुमार,रुचि कुमारी, प्रिंस कुमार सिंह के अलावा सभी जीएनएम व एएनएम उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।