Three-Day Torch Sports Competition Begins in Navanagar and Kesath Block संकुल स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता का हुआ आगाज, Buxar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsThree-Day Torch Sports Competition Begins in Navanagar and Kesath Block

संकुल स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता का हुआ आगाज

शिक्षा विभाग, खेल विभाग और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में नावानगर और केसठ प्रखंड के सभी संकुल संसाधन केंद्रों पर तीन दिवसीय मशाल खेल प्रतियोगिता शुरू हुई। प्रतियोगिता का उद्घाटन...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरThu, 22 May 2025 09:39 PM
share Share
Follow Us on
संकुल स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता का हुआ आगाज

फोटो संख्या- नावानगर, एक संवाददाता। शिक्षा विभाग, खेल विभाग व बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में संकुल स्तरीय तीन दिवसीय मशाल खेल प्रतियोगिता गुरुवार से नावानगर व केसठ प्रखंड के सभी संकुल संसाधन केंद्रों पर शुरू की गई। जानकारी के अनुसार कुछ सीआरसी पर गुरुवार को प्रतियोगिता की शुरुआत नहीं हुई है। बताया गया कि सभी सीआरसी से चयनित छात्रों की सूची 26 मई तक बीआरसी को उपलब्ध कराना है। जिसके बाद बीआरसी स्तर पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस क्रम में प्रखंड के भटौली पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित हाईस्कूल गोविंदपुर सीआरसी पर प्रतियोगिता उदघाटन को लेकर समारोह आयोजित किया गया।

जिसमें बच्चों के साथ अभिभावक व पंचायत के जन प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। प्रतियोगिता का उदघाटन पंचायत मुखिया विजय कुमार सिंह उर्फ भोला सिंह ने किया। प्रतियोगिता में 14 वर्ष आयु वर्ग के बालक-बालिका के बीच पहले दिन दौड़, ऊंची कूद, लम्बी कूद, क्रिकेट बॉल थ्रो का आयोजन किया गया। जिसमें 60 मीटर दौड़ बालक ग्रुप में अभिरंजन कुमार, बालिका में नेहा कुमारी, 600 मीटर दौड़ के बालक वर्ग में अभिषेक कुमार, बालिका वर्ग में अंकी कुमारी, लंबी कूद के बालक वर्ग में मनजी कुमार व बालिका वर्ग में काजल कुमारी विजयी रही। कार्यक्रम में बीडीसी विजय कुमार गुप्ता, दधिवल सिंह, ब्रजेश सिंह, प्रधानाध्यापक सुरेन्द्र सिंह, अखिलेश कुमार, रामजी सिंह, सीमा कुमारी, रोहन गिरी आदि शिक्षक-शिक्षिका सहित काफी संख्या में अभिभावक मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।