पुरातत्व व ऐतिहासिक स्थल के आयामों पर होगी बच्चों के सपनों की उड़ान
मुजफ्फरपुर में, एनसीईआरटी की ई-पत्रिका 'सपनों की उड़ान' के जून अंक के लिए सीबीएसई ने सभी स्कूलों को निर्देशित किया है। बच्चे पुरातात्विक स्थलों, मंदिरों और अन्य धरोहरों पर खोज करेंगे और अपनी रचनाएँ...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। पुरातत्व और ऐतिहासिक स्थल के विभिन्न आयामों पर इसबार बच्चों के सपनों की उड़ान होगी। एनसीईआरटी की ई पत्रिका सपनों की उड़ान के जून अंक को लेकर सीबीएसई ने सभी स्कूलों को निर्देश दिया है। सीबीएसई ने कहा है कि बच्चों को इससे जोड़ें। अपने आसपास के स्थल, पुराने विद्यालय से लेकर मंदिर, बस्ती आदि पर बच्चे खोज करेंगे। इसके आधार पर कहानी, कविता और अपना चिंतन भेजेंगे। एनसीईआरटी ने निर्देश दिया है कि सपनों की उड़ान के जून 2025 अंक का उद्देश्य भारत की पुरातात्विक विरासत, प्राचीन वास्तुकला व खंडहरों, कलाकृतियों और संरक्षित धरोहरों के माध्यम से बताई गई कई कहानियों का जश्न मनाना और उनका आलोचनात्मक अन्वेषण करना है।
बच्चे कलात्मक, वैज्ञानिक व मानवीय पहलुओं का लगाएंगे पता: इसके तहत बच्चों को कई उप-विषय दिए गए हैं, जिनमें सांस्कृतिक, कलात्मक, वैज्ञानिक और मानवीय पहलुओं का पता लगाया जाएगा। इसमें खोए हुए शहर और भूली हुई बस्तियां, पवित्र स्थान और अनुष्ठान, मंदिर, किले और महल, पत्थर में लिखी कहानियां, विरासत का संरक्षण एवं परीरक्षण एएसआई (भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण) की भूमिका, कलाकृतियां और उनकी कहानियां ( मिट्टी के बर्तन, उपकरण, शिलालेख) आदि, स्मारकों से जुड़े मिथक, किंवदंतियां और लोककथाएं, वास्तुकला के चमत्कार और डिजाइन का विकास, हेरिटेज वॉक और सांस्कृतिक पर्यटन जैसे विषय दिए गए हैं। बच्चे इस पर लेख, नाटक समेत अन्य चीजें कर सकते हैं। तलाशी जाएगी कैरियर की संभावनाएं पुरातत्व, विरासत संरक्षण, संग्रहालय संरक्षण या वास्तुकला इतिहास में करियर की संभावनाएं भी इसके माध्यम से तलाशी जाएगी। इसमें बच्चे अलग-अलग तरह के साक्षात्कार भी लिख सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।