International Biodiversity Day Celebrated in Buxar with Awards for Student Participants उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को वन विभाग ने पुरस्कृत किया, Buxar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsInternational Biodiversity Day Celebrated in Buxar with Awards for Student Participants

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को वन विभाग ने पुरस्कृत किया

फोटो संख्या- 23, कैप्सन-गुरूवार को कमलदह पोखरा परिसर में अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते वन विभाग के फोटो संख्या- 23, कैप्सन-गुरूवार को कमलदह पोखरा परिसर में अंतर्राष्ट्रीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरThu, 22 May 2025 09:32 PM
share Share
Follow Us on
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को वन विभाग ने पुरस्कृत किया

फोटो संख्या- 23, कैप्सन-गुरूवार को कमलदह पोखरा परिसर में अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते वन विभाग के पदाधिकारी। बक्सर, निज संवाददाता। अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के उपलक्ष्य में गुरूवार को भोजपुर वन प्रमण्डल की ओर से नगर के स्टेशन रोड स्थित कमलदह पार्क परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका थीम प्रकृति के साथ सामंजस्य और सतत् विकास रथ है। कार्यक्रम में जैव विविधता प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ-साथ एमपी हाईस्कूल के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के तहत बीते 20 मई को एमपी हाईस्कूल में हुई पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों में से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को वन विभाग द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

जिसमें प्रथम पायल कुमारी, द्वितीय शालू कुमारी व तृतीय स्थान पर साबिया खातून रहीं। इस अवसर पर वन क्षेत्र पदाधिकारी सुरेश कुमार ने कहा कि जैव विविधता प्रकृति की जैविक संपदा और समृद्धि का सम्पूर्ण स्वरूप हैं। उसकी सतत् उपलब्धता सम्पूर्ण मानव जाति के आर्थिक, सामाजिक और वैज्ञानिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है। इस मौके पर संजय पासवान, वनपाल नीतीश परमार, वनरक्षी अमिताभ सौरभ, दिलीप कुमार वारसी, अनिश, रंजन, राजकुमार व जैव विविधता प्रबंधन समिति के पदमा प्रसाद, अनिल कुमार व सुमित कुमार थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।