मनरेगा से निर्मित खेल मैदान में बास्केटबाल खेल का किया शुभारंभ
इटाढ़ी के नारायणपुर पंचायत में डीएम अंशुल अग्रवाल ने महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत खेल मैदान का उद्घाटन किया। इस मैदान में बास्केटबाल, बालीबॉल, बैटमिंटन, और अन्य खेलों की सुविधाएं हैं। ग्रामीणों ने...

युवा के लिए ---- इटाढ़ी, एक संवाददाता। प्रखंड के नारायणपुर पंचायत में गुरूवार को प्राथमिक विद्यालय में डीएम अंशुल अग्रवाल ने महात्मा गांधी नरेगा योजना से निर्मित खेल मैदान में बास्केटबाल खेल का शुभारंभ किया गया। इस खेल मैदान में बास्केटबाल, बालीबॉल, बैटमिंटन, रनिंग ट्रैक, ऊंची कूद, लंबी कूद सहित स्टोर रूम आदि की सुविधाएं उपलब्ध है। मौके पर डीएम ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल मैदान की आवश्यकता को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों में खेल मैदान विकसित किया जाना है। इसे विद्यालय परिसर या फिर सरकारी जमीन पर किया जा सकता है। इससे सेना-पुलिस इत्यादि संस्थाओं में नौकरी के लिए सड़कों, राष्ट्रीय राजमार्गो पर अभ्यास या दौड़ लगाते हुए युवाओं को उचित व पर्याप्त स्थान प्राप्त होगा।
सड़कों, राष्ट्रीय राजमार्गों पर अभ्यास के दौरान दुर्घटना की सम्भावना से इन्कार नहीं किया जा सकता। खेल मैदान एक सुरक्षित स्थान भी है। युवाओं को जीवन में खेल से अनुशासन प्राप्त होता है। जिससे भविष्य में वह एक अच्छा नागरिक बन सके। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले वर्ष इटाढी अंतर्गत ग्राम पंचायत नारायणपुर के गोपाल सिंह के बेटे रवि कुमार का चयन सेना में हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।