Maharajganj District Administration on Alert as Power Workers Warn of Strike Against Privatization आंदोलन की सूचना पर हरकत में जिला प्रशासन, बिजली घरों पर पुलिस तैनात , Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsMaharajganj District Administration on Alert as Power Workers Warn of Strike Against Privatization

आंदोलन की सूचना पर हरकत में जिला प्रशासन, बिजली घरों पर पुलिस तैनात

Maharajganj News - महराजगंज में विद्युत संगठन ने निजीकरण के विरोध में आंदोलन की चेतावनी दी थी। जिला प्रशासन ने बिजली घरों पर पुलिस तैनात की। मंगलवार की आधी रात से शुरू हुए आंदोलन की आशंका के बावजूद बुधवार शाम तक शांति...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजThu, 22 May 2025 09:54 AM
share Share
Follow Us on
आंदोलन की सूचना पर हरकत में जिला प्रशासन, बिजली घरों पर पुलिस तैनात

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। विद्युत संगठन की आंदोलन की सूचना पर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। मंगलवार की आधी रात को ही बिजली घरों पर पुलिस की तैनाती कर दी। बुधवार की शाम तक बिजली घरों पर शान्ति रही। बिजली कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात रहे। बिजली प्रांतीय संगठन ने निजीकरण के विरोध में मंगलवार की आधी रात से आंदोलन की चेतावनी दी थी। आंदोलन से बिजली आपूर्ति व्यवस्था प्रभावित होने की आशंका हो गई थी। सूचना पर जिला प्रशासन ने शान्ति व्यवस्था बनाए रखने और बिजली आपूर्ति के लिए सभी बिजली घरों पर पुलिस की तैनाती कर दी। आधी रात से ही पुलिस बिजली घरों पर जमी रही।

लेकिन बुधवार की शाम तक सभी बिजली घरों पर शान्ति रही। बिजली अधिकारी से लेकर अवर अभियंता और कर्मचारी अपने तैनाती स्थल पर ड्यूटी पर तैनात रहे। शेड्यूल के हिसाब से फीडरों में बिजली आपूर्ति करने में जुटे रहे। अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल महराजगंज वाईपी सिंह ने बताया कि बिजली अधिकारी से लेकर सभी कर्मचारी अपने ड्यूटी पर रहे। सभी बिजली घरों पर पुलिस तैनात रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।