चालक को आ गई नींद, अनियंत्रित पिकअप पेड़ से भिड़ी, मौत
Basti News - बस्ती। कलवारी थानाक्षेत्र के नगर पंचायत गायघाट में कुदरहा की ओर जा रही पिकअप
बस्ती। कलवारी थानाक्षेत्र के नगर पंचायत गायघाट में कुदरहा की ओर जा रही पिकअप के ड्राइवर को झपकी आने से गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में पिकअप सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई। जबकि सड़क किनारे सो रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार अमेठी से एक पिकअप खलीलाबाद जा रही थी। पिकअप नगर पंचायत गायघाट कस्बे को पार करके सरस्वती स्कूल के सामने पहुंची। तभी अचानक ड्राइवर को झपकी आ जाने से पिकअप अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। इस दौरान अपने घर के सामने सो रहे राजेश कुमार उम्र 26 वर्ष पिकअप की चपेट में आ गया।
हादसे में राजेश का पैर फ्रैक्चर हो गया। हादसे में पिकअप चालक पवन यादव पुत्र गयाबख्श निवासी बरहठी थाना जामू जिला अमेठी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में पिकअप सवार प्रदीप तिवारी पुत्र लालता तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों पिकअप से अमेठी से खलीलाबाद एक कंस्ट्रक्शन के काम में जा रहे थे। हादसे के बाद अगल-बगल के लोग आ गए। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना कलवारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे गायघाट चौकी इंचार्ज राममणि उपाध्याय और थाना प्रभारी कलवारी दिनेश चंद मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरवा कर पीएम के लिए भेज दिया। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पातल में भर्ती काराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।