Theft at PM Shri Composite School in Kothwa Bharatpur Digital Equipment Stolen स्कूल में कम्प्यूटर सहित लाखों का सामान चोरी, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsTheft at PM Shri Composite School in Kothwa Bharatpur Digital Equipment Stolen

स्कूल में कम्प्यूटर सहित लाखों का सामान चोरी

Basti News - बस्ती। स्थानीय थानाक्षेत्र के कोठवा भरतपुर गांव में स्थित पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय को अज्ञात

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीThu, 22 May 2025 11:56 AM
share Share
Follow Us on
स्कूल में कम्प्यूटर सहित लाखों का सामान चोरी

बस्ती। स्थानीय थानाक्षेत्र के कोठवा भरतपुर गांव में स्थित पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया है। मिली जानकारी के अनुसार थानाक्षेत्र के कोठवा भरतपुर गांव में स्थित पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय को स्मार्ट क्लास के लिए सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए डिजिटल उपकरण पर अज्ञात चोरों ने मंगलवार की रात में हाथ साफ कर भाग गए। सुबह जब बच्चे टीचर स्कूल पर पहुंचे तो तीन कमरों का ताला खुला देख सभी सन्न रह गए। इसके बाद दरवाजे से अंदर गए तो देखा कि कम्प्यूटर, डेस्कटाप, प्रिंटर, राउटर, हैंडसेट, गेम के सामान, मॉनीटर, यूपीएस सहित अन्य सामान गायब था। चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर छानबीन किया गया।

इन सभी चोरी हुए सामानों की कीमत लगभग दो से ढाई लाख रुपये की बताई जा रही है। इस मामले में थानाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह ने बताया कि स्कूल के अध्यापक ललित उपाध्याय की तहरीर पर केस दर्ज करते हुए मामले की छानबीन की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।