PWD Begins Drain Construction on Lahartara-Manduwadih Road After Local Pressure बोले काशी असर: नाली का स्लैब ढाला, सड़क पर जमा पानी निकाला, Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsPWD Begins Drain Construction on Lahartara-Manduwadih Road After Local Pressure

बोले काशी असर: नाली का स्लैब ढाला, सड़क पर जमा पानी निकाला

Varanasi News - वाराणसी में लोक निर्माण विभाग ने लहरतारा-मंडुवाडीह मार्ग पर शेष नाली निर्माण शुरू किया है। स्थानीय लोगों की समस्याओं के समाधान के बाद, नाली में गंदा पानी बहाने से रोकने के बाद काम शुरू हुआ। ओवरफ्लो...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीThu, 22 May 2025 05:33 PM
share Share
Follow Us on
बोले काशी असर: नाली का स्लैब ढाला, सड़क पर जमा पानी निकाला

वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। आखिरकार लोक निर्माण विभाग की तंद्रा टूटी और लहरतारा-मंडुवाडीह मार्ग पर फ्लाईओवर की सर्विस लेन के पास शेष नाली (ड्रेन) निर्माण शुरू करा दिया। स्लैब ढाल दिया गया है। इसके लिए पहले स्थानीय लोगों को निर्माणाधीन नाली में गंदा पानी बहाने से रोका गया फिर काम शुरू कराया। वहीं, लहरतारा चौराहा पर ओवरफ्लो नाली की नगर निगम ने सफाई कराई। जिससे चौराहे पर जमा पानी निकल गया है। दरअसल, लहरतारा से मंडुवाडीह होकर बीएचयू तक फोरलेन और इससे आगे रवीन्द्रपुरी तक सिक्सलेन सड़क बनाई जा रही है। इसमें नाली और यूटिलिटी डक्ट का निर्माण भी चल रहा है।

आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान के ‘बोले काशी मंच पर लहरतारा के बाशिंदों ने निर्माण कार्यों से आ रही दिक्कतें बयां की थीं। इन समस्याओं को 17 मई के अंक में ‘प्रेशर हॉर्न, खुली नालियां दुखदायी शीर्षक से प्रमुखता से प्रकाशित किया गया। उधर, पीडब्ल्यूडी के अफसरों ने तर्क दिया कि स्थानीय लोगों द्वारा निर्माणाधीन नाली में गंदा पानी बहाने से काम में दिक्कत आ रही है। आखिरकार ‘बोले काशी मंच पर आवाज उठने के बाद पीडब्ल्यूडी ने सोमवार से नाली का स्लैब ढालने का कार्य शुरू करा दिया। इस बारे में लोक निर्माण विभाग (प्रांतीय खंड) के अधिशासी अभियंता केके सिंह ने बताया कि नाली निर्माण का कार्य एक सप्ताह में पूरा कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।