गलत तरीके से ऑनलाइन रसीद कटवाकर बिक्री कर विवाद कराने का आरोप
फोटो चिनिया एक: प्रखंड कार्यालय परिसर में जमीन के मामले में आमरण अनशन पर बैठे अनिल राम व उनका परिवार
Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाThu, 22 May 2025 05:31 PM

चिनिया, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय निवासी अनिल राम ने उनकी जमीन का गलत तरीके से रसीद कटवाकर बिक्री करने का आरोप लगाया है। इसको लेकर वे गुरुवार को वे अपने परिवार के साथ प्रखंड कार्यालय में धरना पर बैठ गए। उन्होंने प्रखंड अधिकारियों से मामले की जांच कर न्याय की गुहार लगायी है। आरोप लगाया कि नया खाता में दूसरे लोगों ने उनकी जमीन पर अपना नाम करा लिया है। बकौल अनिल बगैर जांच पड़ताल करवाए ऑनलाइन रसीद कटवाकर उनकी जमीन को दूसरे जगह के लोगों के हाथों बिक्री कर विवाद कराया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।