CUS Bihari University Starts PG Enrollment for 1208 Seats for 2025-26 Session सीयूएसबी: पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsCUS Bihari University Starts PG Enrollment for 1208 Seats for 2025-26 Session

सीयूएसबी: पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू

सीयूईटी -पीजी-25 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार दो जून तक करा सकेंगे पंजीकरण बिना किसी निर्धारित कट-ऑफ के ऑनलाइन पंजीकरण का मौका पहली कट-ऑफ सूच

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाThu, 22 May 2025 05:31 PM
share Share
Follow Us on
सीयूएसबी: पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू

दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) द्वारा शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए 1208 सीटों के लिए 28 स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.cusb.ac.in पर इस संबंध में एक नोटिस जारी किया है। पीआरओ मो. मुदस्सीर आलम ने कहा कि पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवार 2 जून 2025 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा नियंत्रक (सीओई) डॉ. शांतिगोपाल पाइन ने बताया कि विश्वविद्यालय ने 28 स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में 1208 सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। डिप्टी रजिस्ट्रार (अकादमिक और परीक्षा) कुमार कौशल ने बताया कि सीयूएसबी में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवारों को सीयूएसबी समर्थ पोर्टल https://cusbcuet.samarth.edu.in/pg/ पर अपना पंजीकरण कराना आवश्यक है।

इच्छुक उम्मीदवार सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के लिए प्रत्येक कार्यक्रम के लिए पंजीकरण शुल्क (गैर-वापसी योग्य) 500 रुपया और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी के लिए 200 रुपये का भुगतान करके 2 जून 2025 तक काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रवेश के लिए कार्यक्रम-वार मेरिट सूची केवल उन्हीं उम्मीदवारों में से तैयार की जाएगी जिन्होंने निर्धारित समय सीमा के भीतर प्रवेश के लिए अपना पंजीकरण कराया है। केवल सीयूएसबी पोर्टल पर पंजीकृत उम्मीदवारों को ही विश्वविद्यालय में काउंसलिंग और प्रवेश प्रदान किया जाएगा। सीयूएसबी में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण, पंजीकरण शुल्क का भुगतान (गैर-वापसी योग्य) और मूल दस्तावेजों/प्रमाणपत्रों की स्कैन की गई प्रतियां अपलोड करने की अवधि 2 जून 2025 तक है। सीयूएसबी के कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह ने बताया कि इस वर्ष से विश्वविद्यालय ने एलएलएम (एक वर्षीय) कार्यक्रम में प्रवेश 38 सीटों से बढ़ाकर 50 सीटें कर दी हैं। 11 जून को जारी होगी पहली कटऑफ पहली कट-ऑफ सूची 11 जून 2025 को घोषित की जाएगी और उम्मीदवार 11 से 15 जून 2025 के बीच प्रवेश के लिए प्रवेश शुल्क जमा कर सकते हैं। यदि सीटें खाली रहती हैं तो दूसरी कट-ऑफ सूची 20 जून 2025 को जारी की जाएगी, आवश्यकतानुसार सीटें खाली रहने पर तीसरी कट-ऑफ 27 जून 2025 को घोषित की जाएगी। शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए प्रवेशित छात्रों की अंतिम सूची होगी 8 जुलाई, 2025 को वेबसाइट पर प्रकाशित किया गया, जबकि पीजी छात्रों की कक्षाएं 14 जुलाई, 2025 से शुरू होंगी। विषयवार सीटों की संख्या अकादमिक सत्र 2025-26 के लिए एमएससी बायोटेक्नोलॉजी 35, एमएससी बायोइनफॉर्मेटिक्स 45, एमएससी एनवायर्नमेंटल साइंस 45, एमएससी लाइफ साइंस 45, एमएससी जियोलॉजी 45, एम. / एमएससी जियोग्राफी 45, एलएलएम 50, एमए/ एमएससी मैथमेटिक्स 45, एमएससी स्टैटिस्टिक्स 45, मास्टर इन डाटा साइंस एंड एप्लाइड स्टैटिस्टिक्स 45, एमएससी कंप्यूटर साइंस 45, एमएससी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस 45, एमएससी फिजिक्स 45, एमएससी केमिस्ट्री 45, एम. फार्मा (फार्मास्यूटिक्स - 15), एम. फार्मा (फार्माकोलॉजी -15), एम.कॉम. 45, एम. जर्नलिज्म एन्ड मास कम्युनिकेशन 45, एम. / एमएससी साइकोलॉजी 45, एम. सोशियोलॉजी 45, एमएसडब्ल्यू 45, एम. इकोनॉमिक्स 45, एम. पोलिटिकल साइंस एंड इंटरनेशनल रिलेशन्स 45, एम. हिस्ट्री 45, एम. इंग्लिश 45, एम. हिंदी 45, एमएड 63 तथा एमपीएड 40 सीटों पर दाखिला लिया जाएगा। सीयूएसबी की पीजी नामांकन से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियां ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया की अंतिम तिथि- 2 जून, 2025 पहली कटऑफ जारी होने की तिथि- 11 जून, 2025 नामांकन शुल्क जमा करने की तिथि- 11 से 15 जून दूसरी कटऑफ जारी होने की तिथि- 20 जून तीसरी कटऑफ जारी होन की तिथि- 27 जून प्रवेशित छात्रों की अंतिम सूची जारी होने की तिथि- 08 जुलाई पीजी छात्रों की कक्षाएं शुरू होने की तिथि- 14 जुलाई पीजी में नामांकन के लिए कुल सीटें- 1208 हेल्प लाइन: 9472979367, 0631- 2229512, 2229513, 2229514, 2229515, 2229518

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।