वाहन की चपेट में आए अधेड़ की रास्ते में मौत
Basti News - बस्ती। कलवारी थानाक्षेत्र के चमनगंज चौराहे पर मंगलवार की रात अज्ञात वाहन की चपेट

बस्ती। कलवारी थानाक्षेत्र के चमनगंज चौराहे पर मंगलवार की रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से अधेड़ की इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार प्रदीप कुमार यादव निवासी कलवारी एहतमाली थाना कलवारी बुधवार रात आठ बजे सामान लेने के लिए गौरा चमनगंज चौराहे पर जा रहे थे। अभी वे चमनगंज चौराहे से पहले गोदाम के पास पहुंचे ही थे। तभी कलवारी की तरफ से आ रहे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने सीएचसी बहादुरपुर में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने गंभीर हालत देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
जिला चिकित्सालय ले जाते समय फुटहिया के पास मौत हो गई। मृतक प्रदीप कुमार ट्रैक्टर के मिस्त्री था। प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र चौधरी ने बताया कि पत्नी की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जांच उपनिरीक्षक रणंजय सिंह को दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।