Murder of Young Woman in Basti Cleaner Arrested After Failed Attempt of Rape खंडहरनुमा मकान में हत्या के बाद जला दिया था शव, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsMurder of Young Woman in Basti Cleaner Arrested After Failed Attempt of Rape

खंडहरनुमा मकान में हत्या के बाद जला दिया था शव

Basti News - बस्ती। बस्ती जिले के पुरानी बस्ती थानाक्षेत्र के पांडेय बाजार में एकतरफा प्यार में

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीThu, 22 May 2025 11:55 AM
share Share
Follow Us on
खंडहरनुमा मकान में हत्या के बाद जला दिया था शव

बस्ती। बस्ती जिले के पुरानी बस्ती थानाक्षेत्र के पांडेय बाजार में एकतरफा प्यार में दुष्कर्म की कोशिश में नाकाम होने पर युवती की हत्या के आरोपी सफाईकर्मी को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। बैंक में सफाई कर्मचारी आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी है। पुलिस लाइन के प्रेक्षागृह में मर्डर केस का खुलासा एसपी अभिनंदन ने खुलासा किया। बताया कि पांडेय बाजार निवासी रामप्रकाश गुप्ता उर्फ रामू की लोहिया डेयरी की गोशाला में करीब एक हफ्ते पहले एक युवती काम करने आई थी। गोशाला से कुछ ही दूरी पर स्थित एसबीआई पांडेय बाजार में सफाई कर्मचारी का काम करने वाला आरोपी मनोज उसे पसंद करने लगा।

उसने कई बार उसे प्रपोज किया, लेकिन युवती ने इनकार दिया। इसके बाद भी वह लगातार उसके पीछे पड़ा रहा। सुबह करीब छह बजे युवती को उसने खंडहरनुमा मकान में नित्यक्रिया के लिए जाते देखा। मनोज भी उसके पीछे जा पहुंचा। वहां उसने उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। आरोप है कि युवती के विरोध वह भड़क गया और उसका गला दबा दिया। इसके बाद ईंट से उसके माथे पर प्रहार कर दिया, जिससे उसकी तत्काल मौत हो गई। इसके बाद आरोपी ने साक्ष्य मिटाने के मकसद से शव खींचकर दीवार के किनारे छोटे से गड्ढे में डाल दिया। वहां पड़ी लकड़ियां और घास-फूस डालकर ढक दिया। इसके बाद पीछे के रास्ते सड़क पर आया और दुकान पर माचिस खरीदी। वापस खंडहर पहुंचकर युवती को आग लगा दी। तब तक आसपास टहलता रहा, जब तक अंदर से धुआं उठना बंद नहीं हो गया। इसके बाद चला गया। एसपी के अनुसार सूचना मिली कि आरोपी अयोध्या भागने की फिराक में फोरलेन के सबदेइया गांव के पास सवारी का इंतजार कर रहा है। थानाध्यक्ष महेश सिंह की टीम ने घेराबंदी की तो उसने तमंचे से फायर झोंक दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके दाहिने पैर में गोली लगी और उसे दबोच लिया गया। इसके बाद उसे जिला अस्पताल ले गई। एसपी ने बताया कि उसका आपराधिक इतिहास जुटाया जा रहा है। उसके कब्जे से असलहा-कारतूस के साथ 500 रुपये बरामद हुए हैं। पुलिस टीम पर फायरिंग के आरोप में भी उसके खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।