NTPC Vindhyachal Organizes Cleanliness Rally to Promote Awareness स्वच्छता रैली निकाल किया जागरूक, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsNTPC Vindhyachal Organizes Cleanliness Rally to Promote Awareness

स्वच्छता रैली निकाल किया जागरूक

Sonbhadra News - एनटीपीसी विंध्याचल ने गुरुवार को स्वच्छता रैली का आयोजन किया, जिसमें अधिकारियों, कर्मचारियों और उनके परिवारों ने भाग लिया। ई. सत्य फणि कुमार ने रैली का नेतृत्व किया। इस दौरान स्वच्छता के नारे गूंजे,...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रThu, 22 May 2025 04:42 PM
share Share
Follow Us on
स्वच्छता रैली निकाल किया जागरूक

अनपरा,संवाददाता। एनटीपीसी विंध्याचल में गुरुवार की सुबह स्वच्छता रैली निकाल कर लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया गया। स्वचछता ही सेवा अभियान के अंतर्गत निकाली रैली में एनटीपीसी के अधिकारियों, कर्मचारियों, उनके परिजनों के साथ-साथ सीआईएसएफ, यूनियन तथा एसोसिएशन प्रतिनिधियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।रैली का नेतृत्व ई. सत्य फणि कुमार, कार्यकारी निदेशक (विंध्याचल) ने किया। इस अवसर पर अनेक वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे, जिनमें संजीब कुमार साहा (महाप्रबंधक - प्रचालन एवं अनुरक्षण), डी.के.अग्रवाल (महाप्रबंधक - संविदा एवं सामग्री), राजशेखर पाला (महाप्रबंधक - प्रचालन), ए.जे. राजकुमार (महाप्रबंधक - अनुरक्षण एवं एडीएम) और राकेश अरोड़ा (मानव संसाधन प्रमुख, विंध्याचल) शामिल रहे।

रैली के दौरान टाउनशिप में स्वच्छता के नारे गूंज उठे, जिन्होंने न केवल वहां मौजूद लोगों को प्रेरित किया, बल्कि साफ-सफाई, पर्यावरणीय चेतना और सामाजिक भागीदारी के महत्व को भी उजागर किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।