बाइक की टक्कर से सुरक्षाकर्मी की मौत
कौशांबी थानाक्षेत्र में आयकर भवन के सुरक्षाकर्मी विपिन साह की 18 मई को बाइक से टक्कर के बाद मौत हो गई। उनकी पत्नी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। विपिन ड्यूटी पर जा रहे थे जब तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर...

ट्रांस हिंडन। कौशांबी थानाक्षेत्र में आयकर भवन के सुरक्षाकर्मी की बाइक से टक्कर के बाद मौत हो गई। हादसा 18 मई को हुआ। उनकी पत्नी ने बुधवार को रिपोर्ट दर्ज कराई है। दिल्ली के गांधीनगर में रहने वाले विपिन साह वैशाली स्थित आयकर भवन में तैनात थे। उनकी पत्नी पंकिता देवी ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 18 मई की रात पति ड्यूटी पर जा रहे थे। आयकर भवन के पास रात पौने 10 बजे तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल विपिन को पास के अस्पतालमें भर्ती कराया गया। 20 मई को उनकी मौत हो गई।
पुलिस वाहन नंबर के आधार पर चालक को तलाश रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।