Violence Erupts Over Debt Dispute in Amiliya Tarahar Village पैसे मांगने पर दो को पीटा, केस दर्ज, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsViolence Erupts Over Debt Dispute in Amiliya Tarahar Village

पैसे मांगने पर दो को पीटा, केस दर्ज

Gangapar News - घूरपुर/ लालापुर/बसहरा,हिन्दुस्तान संवाद। इलाके के अमिलिया तरहार गांव में गुरुवार की सुबह क्षेत्र के मझियारी

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारThu, 22 May 2025 04:41 PM
share Share
Follow Us on
पैसे मांगने पर दो को पीटा, केस दर्ज

इलाके के अमिलिया तरहार गांव में गुरुवार की सुबह क्षेत्र के मझियारी गांव के एक युवक द्वारा एक वर्ष पूर्व दरवाजा बनाने के लिए दिए पैसे को मांगने को लेकर कहासुनी शुरू हुई और कुछ देर में माहौल गर्म हो गया। जिसमें दुकानदार पक्ष की ओर से आए दर्जनों युवकों ने रुपये मांगने गए दो युवकों को घेरकर कर मारना पीटना शुरू कर दिया। किसी तरह दोनों युवक भागकर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना पुलिस को हुई तो लालापुर पुलिस और एसीपी बारा मौके पर पहुंच मामले को शांत कराया और पीड़ित युवक की ओर से शिकायती पत्र लेकर आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कराया।

दो समुदायों के बीच हुई घटना से इलाके में माहौल गर्म रहा। लालापुर थाना क्षेत्र के मझियारी गांव निवासी शुभम शुक्ल पुत्र स्व अवधेश शुक्ल ने एक वर्ष पूर्व अमिलिया तरहार गांव निवासी शकील अहमद उर्फ मोनू जो हार्डवेयर का कार्य करता है को लोहे का दरवाजा बनाने के लिए तीस हजार रूपये दिया था । जिसके बाद शुभम परदेश चला गया और इस बीच लौटकर आया तो अपने दिए हुए रुपयों का हवाला देकर अपने दरवाजे की मांग करने लगा। शुभम का आरोप है कि दरवाजे के लिए कई बार शकील उर्फ मोनू के पास गया तो वह उसे बहाना करके टरकाता रहा। गुरुवार को शुभम अपने भाई अमन शुक्ल के साथ शकील के घर गया और अपने दिए पैसे की मांग करने लगा तो आरोपी ने रुपये देने से मना कर दिया और कहासुनी होने लगी। आरोप है कि तब तक आरोपी शकील ने अपने समुदाय के दर्जनों युवकों को बुला लिया और शुभम और उसके भाई को लाठी डंडों से घेरकर पीटने लगे। किसी तरह दोनों ने अपनी जान बचाई। तब तक घटना की जानकारी लालापुर एसओ अजय मिश्र को हुई तो वह भी मौके पर पहुंचे और मामले की सूचना एसीपी बारा कुंजलता को दी। एसीपी भी मौके पर पहुंची। लालापुर पुलिस ने आरोपी शकील उर्फ मोनू और कई अज्ञात के विरुद्ध विभिन्न संगीन धाराओं में केस दर्ज किया है। पिछले वर्ष भी चर्चा में रहा अमिलिया तरहार बताते चलें कि विगत वर्ष 17 जुलाई को ताजिया जुलूस के दौरान मुस्लिम वर्ग के लोगों ने अमिलिया गांव अवधेश द्विवेदी के घर में घुसकर उनकी अधिवक्ता बेटी और कई लोगों के साथ मारपीट की थी। जिसके बाद गांव में तनाव था। उक्त घटना में भी गुरुवार को हुई घटना में शामिल शकील उर्फ मोनू मुख्य आरोपी था। शकील अहमद उर्फ मोनू द्वारा वर्ष के भीतर हुई दूसरी घटना से इलाके के दूसरे वर्ग के लोगों में खासा आक्रोश है। यदि समय रहते प्रशासन ने मामले को शांत नहीं कराया तो किसी भी दिन बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।