एक विवाहिता को जलाने का षडयंत्र,दूसरे को पीटा
Barabanki News - बाराबंकी में एक विवाहिता ने दहेज की मांग पूरी न होने पर अपने ससुराल वालों पर मारपीट और जलाने की साजिश का आरोप लगाया है। विवाह के समय पिता द्वारा दो लाख 50 हजार रुपये और अन्य सामान दिया गया था, लेकिन...

बाराबंकी। जनती जे लागी हतियारी ये बेटी, रखती तोहके कुंवार...। भोजपुरी गीत की ये लाइनें इस समय दहेज के लिए प्रताड़ित होने वाली बेटियों के पिता की मनोदशा पर सटीक बैठ रही है। जिस बेटी को हसरत के साथ एक पिता अपनी सामर्थ्य के अनुसार खुशी- खुशी ससुराल विदा किया वहीं बेटी सिर्फ इस लिए ससुराल से मारपीट कर भगा दी जा रही हैं क्योंकि वह मुंहमांगा दहेज नहीं ला सकी। एक सभ्य समाज को शर्मसार करने वाली इस तरह की घटनाएं लगातार हो रही हैं। दहेज के लिए विवाहिता को जलाने की दी धमकी : कोठी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक विवाहिता का आरोप है कि अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर उसके साथ मारपीट की गई।
उसे जला कर मारने के लिए ससुराल में षड़यंत्र भी रचा गया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। कोठी थाना क्षेत्र की रहने वाली रोहिनी पाठक ने बताया कि उसका विवाह 29 फरवरी 2024 को शिवम मिश्र से हुआ था। शादी में पिता ने दो लाख 50 हजार रुपये, बाइक और नकद दहेज दिया था। कुछ महीनों बाद पति व ससुराल पक्ष ने चारपहिया वाहन के लिए पांच लाख रुपये की मांग शुरू कर दी। मना करने पर पीड़िता के साथ मारपीट की गई। 14 मई 2025 को उसे जलाकर मारने की साजिश रची गई, जिसके लिए घर में पेट्रोल भी रखा गया था। पीड़िता किसी तरह बच निकली और पिता को सूचना दी। जब परिजन आए तो उनके साथ भी मारपीट की गई। विरोध करने पर तीन महीने की बच्ची को भी छीन लिया गया। थाना फतेहपुर में शिकायत देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। एसपी से शिकायत के बाद कोठी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।