टीएसएफ एसएचजी महिलाओं को स्वादकार्ट के माध्यम से बनाएगी सशक्त
- प्रदत्त फूड कार्ट से महिलाएं पानीपुरी, स्नैक व्यवसाय, मौसम-प्रतिरोधी स्टॉल, खाद्य व्यवसाय और आलू पराठों का करेंगी व्यवसाय

वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने को लेकर टाटा स्टील फाउंडेशन ने गुरुवार को वेस्ट बोकारो के पांच गांवों में स्वादकार्ट का शुभारंभ किया। इस पहल के अंतर्गत घाटोटांड, बंजी, मुकुंदबेडा, सारूबेडा और बडगांव की स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) से जुड़ी पांच महिला उद्यमियों को सुव्यवस्थित फूड कार्ट और उद्यमशीलता से संबंधित समर्थन प्रदान किया गया। वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रक्षा दीक्षित तथा वेस्ट बोकारो यूनिट लीड आदित्य कुमार सिंह उपस्थित थे। उनकी उपस्थिति ने टाटा स्टील फाउंडेशन की जमीनी स्तर पर समावेशी विकास और समुदाय-आधारित सहयोग को प्रोत्साहित करने की प्रतिबद्धता को और अधिक दृढ़ता से रेखांकित किया।
चयनित लाभार्थी महिलाएं, जो सभी स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) की सदस्य हैं। साधारण पृष्ठभूमि से आती हैं और उनमें से कई पहली बार उद्यमिता के क्षेत्र में कदम रख रही हैं। इस पहल के तहत न केवल फूड कार्ट प्रदान किए गए हैं, बल्कि उनके साथ-साथ प्रशिक्षण, मार्गदर्शन और समुदाय से जुड़ाव जैसी महत्वपूर्ण सहायता भी दी जा रही है, जिससे इन महिलाओं के व्यवसायों की दीर्घकालिक सफलता सुनिश्चित की जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।