सांसद के प्रयास से सरगांव में तीन साल बाद लौटी बिजली
ग्रामीणों में खुशी की लहर सांसद के प्रयास से सरगांव में तीन साल बाद लौटी बिजलीसांसद के प्रयास से सरगांव में तीन साल बाद लौटी बिजलीसांसद के प्रयास से स

चैनपुर, प्रतिनिधि। सांसद सुखदेव भगत के प्रयासों से बामदा पंचायत के सरगांव गांव में तीन वर्षों के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार ट्रांसफार्मर स्थापित हुआ और गांव में फिर से बिजली आपूर्ति शुरू हो गई। इससे ग्रामीणों में उत्साह और राहत की भावना देखने को मिली।गौरतलब है कि वर्ष 2021-22 में गांव में ट्रांसफार्मर लगाया गया था, लेकिन वह महज तीन दिनों तक ही काम कर सका। इसके बाद से ग्रामीण सिर्फ बिजली के खंभे और तार ही देखते रह गए। इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने हाल ही में सांसद सुखदेव भगत को आवेदन सौंपा था।सांसद प्रतिनिधि राजनील तिग्गा और सुखदेव भगत के संयुक्त प्रयास से सरगांव में दोबारा ट्रांसफार्मर लगाया गया और गांव में बिजली बहाल की गई।
इस उपलब्धि पर ग्रामीणों ने सांसद प्रतिनिधि का मांदर और नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया। बिजली नही रहने से गांव में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी और रात के समय अंधकार बना रहता था। साथ ही सिंचाई के अभाव में रबी फसलें भी नहीं हो पा रही थीं। अब बिजली की बहाली से दूसरी फसलों की बुवाई को लेकर ग्रामीणों में उत्साह देखा जा रहा है। मौके पर सांसद प्रतिनिधि राजनील तिग्गा, बिरसा हरित चेतना अभियान के समन्वयक अनिरुद्ध चौबे, जिला निगरानी समिति के सदस्य रूपेश कुमार सनी, जय सिंह, सुभाष महतो, सहाबीर उरांव, लालसाय, मुकेश उरांव, सोमरा, नंदकिशोर उरांव, सूरज, बसिया और जगन्नाथ सहित कई स्थानीय लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।