Severe Weather Disrupts Electricity Supply Damages Mango Crops in Sultanpur बारिश के बीच गिरी बिजली, दो मवेशी की मौत, मकान जला, Sultanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsSevere Weather Disrupts Electricity Supply Damages Mango Crops in Sultanpur

बारिश के बीच गिरी बिजली, दो मवेशी की मौत, मकान जला

Sultanpur News - सुलतानपुर में तेज हवा और बारिश से मौसम अचानक बदल गया, जिससे आम की फसल को नुकसान हुआ। बारिश से अन्य फसलों को लाभ मिला, लेकिन कई स्थानों पर जलभराव और बिजली आपूर्ति में रुकावट आई। आकाशीय बिजली गिरने से...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरFri, 23 May 2025 01:25 AM
share Share
Follow Us on
बारिश के बीच गिरी बिजली, दो मवेशी की मौत, मकान जला

तेज हवा से बिजली आपूर्ति भी हुई प्रभावित, लोग रहे परेशान आम की फसल को नुकसान, बारिश से अन्य फसलों को फायदा हलियापुर समेत कई स्थानों पर जलभराव, जर्जर सड़कों के गड्ढों में भरा पानी सुलतानपुर। गुरुवार की अलसुबह तेज हवा चलने के साथ अचानक मौसम बिगड़ गया। इस दौरान गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश हुई। बारिश के बीच दो स्थानों पर गिरी आकाशीय बिजली से नुकसान हुआ। जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र में दो मवेशी मरे, जबकि बल्दीराय में आकाशीय बिजली से मकान में आग लग गई, इस दौरान मकान स्वामी का पैर झुलस गया। बारिश से अन्य फसलों को तो लाभ पहुंचा, लेकिन आम की फसल को नुकसान की संभावना बढ़ गई।

झमाझम एक घंटे हुई बारिश से कई स्थानों पर जलभराव की समस्या उत्पन्न हुई। साथ ही बिजली आपूर्ति भी प्रभावित हुई। बारिश से मौसम सुहावना हो गया और लोगों को भीषण गर्मी से निजात मिल गई। जिले में कई दिनों से बादल आ जा रहे थे, लेकिन गुरुवार को भोर में तेज हवा के बाद मौसम अचानक बदल गया। इस दौरान गरज चमक के साथ बारिश शुरू हो गई। बारिश शुरू होते ही शहरी क्षेत्र की आपूर्ति ठप हो गई। नालियों की सफाई न होने से पहली बारिश में नालियां चोक हो गई। साथ ही गंदा पानी सड़कों पर बहने लगा। तेज हवा के साथ बादल भी जमकर गरज-चमक रहे थे। इसी बीच जयसिंह पुर और बल्दीराय क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरी। जिले में लगातार एक घंटे तक झमाझम बारिश हुई, जिसे 25 मिमी रिकार्ड किया गया। बारिश से जिले के कई स्थानों पर जलभराव की समस्या सामने आई। इस बारिश से किसानों को काफी लाभ पहुंचा है। परती खेतों में नमी होने से धान की रोपाई के लिए खेत की जुताई कराने में किसानों को काफी सहूलियत मिली, किसान धान की बेहन डालने की तैयारी में जुट गए। मौसम सुहावना होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। आम की फसल को बारिश से लाभ हुआ लेकिन तेज हवा के कारण आम के फलों को काफी नुकसान पहुंचा। बारिश बंद होने के बाद भी पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे। दोस्तपुर संवाद के अनुसार बारिश से सीएचसी दोस्तपुर के परिसर में जलभराव हो गया है। मौसम बदलने के कारण अधिकतम तापमान 34 डिग्री व न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। इससे आर्द्रता अधिकतम 94 व न्यूनतम 50फीसदी रिकार्ड की गई। मौसम वैज्ञानिक अमरनाथ मिश्र ने बताया कि 15 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चली, इसके कारण कई स्थानों पर पेड़ों की टहनियां भी टूटी है। आगामी 25 मई तक आसमान में बादल होने व गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। इनसेट बारिश से फसलों को पहुंचा लाभ सुलतानपुर। जिले में हुई बारिश से किसानों को लाभ पहुंचा है। उड़द-मूंग व आम की फसल को बारिश के पानी से सबसे अधिक लाभ हुआ है। बारिश के पानी से खेतों में नमी होने से किसान जुताई करने लगे हैं। जिससे धान की रोपाई के लिए पहले से खेत की तैयारी हो सकेगी। हलियापुर क्षेत्र में बारिश तेज होने से कई स्थानों पर जलभराव भी हो गया है। कृषि वैज्ञानिक डॉ.एके सिंह ने बताया कि बारिश से मौसम पूरी तरह बदल गया है। सब्जी, आम, उड़द-मूंग आदि फसलों को बारिश के पानी से लाभ पहुंचा है। खेतों में नमी होने से किसान जुताई भी करा सकते हैं। आकाशीय बिजली से दो मवेशी मरे सुलतानपुर। जिले के जयसिंहपुर तहसील के किसनागरपुर गांव में बारिश के समय गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरी। जिससे गांव के एक किसान की एक गाय व एक भैंस मर गई। बल्दीराय थाना क्षेत्र के आलामऊ में गुरुवार के भोर में तेज हवा व बारिश के दौरान गांव के रामकेवल के मकान पर आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे घर का सामान और नौ हजार की नगदी जल गई। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से गृह स्वामी का पैर भी झुलस गया। बिजली गिरने की सूचना राजस्व विभाग को दी गई। राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आकाशीय बिजली से नुकसान का आकलन किया। लेखपाल शिम्मी शुक्ला ने बताया कि नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है। बारिश के बाद तापमान में हुआ बदलाव दिनांक अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान 18 मई 37.5 26 19 मई 36 26.5 20 मई 37 25.5 21 मई 36 23.5 22 मई 34 20.5

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।