प्रबंधन पर लगाया हड़ताल थोपने का आरोप
Mirzapur News - मिर्जापुर में बिजली के निजीकरण के खिलाफ विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने धरना और प्रदर्शन किया। उन्होंने पावर कार्पोरेशन प्रबंधन पर आरोप लगाया कि वह निजीकरण की जिद पर अड़ा है और शांतिपूर्ण...

मिर्जापुर,संवाददाता। बिजली के निजीकरण के विरोध में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर चल रहे विरोध प्रदर्शन के क्रम में बिजली कर्मियों ने चुनार के पिरल्लीपुर स्थित चुनार खंड के अधिशासी अभियंता कार्यालय पर धरना,प्रदर्शन और सभा की। इस दौरान हुई सभा में संघर्ष समिति ने पावर कार्पोरेशन प्रबंधन पर आरोप लगाया है कि प्रबंधन निजीकरण की जिद पर अड़ा है। हठवादी रवैया अपना रहा है और शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे बिजली कर्मियों पर हड़ताल थोपना चाहता है। संघर्ष समिति के नेताओं ने आरोप लगाया कि निजीकरण की आड़ में अरबो रुपए के घोटाले की तैयारी है। संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि संघर्ष समिति की हड़ताल करने की अभी कोई नोटिस नहीं है लेकिन पावर कारपोरेशन के चेयरमैन मुख्य सचिव और शासन के बड़े अधिकारियों को पत्र भेज कर गुमराह कर रहे हैं कि बिजली कर्मी हड़ताल पर जाने वाले हैं।
इस दौरान संघर्ष समिति के संयोजक इंजीनियर दीपक सिंह,विनय सिंह पटेल, सुमित कुमार यादव, सचिन कुमार, अंशु कुमार पांडेय, विनय कुमार सिंह, जयकार पटेल, राम सिंह, प्रमोद कुमार , पंकज कुमार, अमित कुमार आदि धरना प्रदर्शन में शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।