Allegations Against Constable for Demanding Bribe in Family Settlement Case सुलहनामा लिखवाने के लिए सिपाही पर पांच हजार रुपये मांगने का आरोप, Barabanki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsAllegations Against Constable for Demanding Bribe in Family Settlement Case

सुलहनामा लिखवाने के लिए सिपाही पर पांच हजार रुपये मांगने का आरोप

Barabanki News - दरियाबाद में घरेलू बंटवारे के लिए सिपाही पर पांच हजार रुपये मांगने का आरोप है। पीड़ित ने सिपाही पर रुपये न देने पर भगा देने का आरोप लगाया है। सीओ रामसनेहीघाट को शिकायत दी गई है। सिपाही ने आरोप को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीFri, 23 May 2025 01:26 AM
share Share
Follow Us on
सुलहनामा लिखवाने के लिए सिपाही पर पांच हजार रुपये मांगने का आरोप

दरियाबाद। घरेलू बंटवारे में सुलहनामा लिखवाने के लिए सिपाही पर पांच हजार रुपये मांगने का आरोप लगा है। रुपये नहीं देने पर सिपाही ने पीड़ितों को भगा दिया है। इस संबंध में सीओ रामसनेहीघाट को पीड़ित ने शिकायती पत्र दिया है। कोतवाली दरियाबाद अंतर्गत ग्रामसभा दनापुर क्यामपुर के मजरे अम्बर पुरवा गांव निवासी अवधेश कुमार पुत्र हनोमान ने क्षेत्राधिकारी रामसनेही घाट को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसके भाई नोखेलाल पुत्र हनोमान के साथ घरेलू बंटवारा का विवाद चल रहा था। जिसके सम्बन्ध में उसकी पत्नी ने कोतवाली दरियाबाद में तहरीर देकर न्याय की मांग की थी। बंटवारे के प्रकरण में युवक के बड़े भाई राम सागर ने मध्यस्था करते हुए दोनों भाइयों अवधेश व नोखेलाल के बीच आपसी सहमति से बंटवारा करा दिया।

जिसकी सूचना अवधेश ने कोतवाली दरियाबाद में जाकर दी और आपसी सुलहनामा लिखवाने की बात कही। इनका आरोप है कि हलका सिपाहियों ने पीड़ित से सुलहनामा लिखवाने के नाम पर पांच हजार रुपये की मांग कर दी। पीड़ित ने आरोप लगाया कि रुपये देने से इनकार करने पर हलका सिपाहियों ने सुलहनामा लिखाने से इनकार कर दिया और अपशब्द कहते हुए भगा दिया। इस सम्बंध में सिपाही धनंजय यादव का कहना है कि वादी का जिस भाई से विवाद था वह थाने नहीं आया था। उसके रिश्तेदारी में मिट्टी हो गई थी। जिससे दोनों पक्ष को तीन दिन बाद आने के लिए कहा गया था लेकिन एक पक्ष द्वारा सुलहनामा लिखाने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। वादी ने यह भी कहा कि वह दूसरे भाई से हस्ताक्षर करवा लेगा। इस वजह से सुलहनामा नहीं लिखाया गया। रुपये मांगने का आरोप बेबुनियाद है। वादी एनबीडब्ल्यू आता रहता है जिस पर पुलिस दबिश देती है। इसी वजह से आरोप लगाया गया है। सीओ रामसनेहीघाट ने बताया कि शिकायत हुई है तो इसकी जांच की जाएगी। आरोप सही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।