भारत विकास परिषद का हुआ दायित्व ग्रहण समारोह
Lakhimpur-khiri News - गोला गोकर्णनाथ में भारत विकास परिषद का सम्मान एवं दायित्व ग्रहण समारोह हुआ। मुख्य अतिथि विजय शुक्ला रिंकू और अन्य विशिष्ट अतिथियों ने नए पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. आदर्श दीक्षित...

गोला गोकर्णनाथ। भारत विकास परिषद की स्थानीय शाखा का सम्मान एवं दायित्व ग्रहण समारोह हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू, विशिष्ट अतिथि बजाज चीनी मिल के जीएम लीगल अवनि कुमार पांडे, डॉ. जेपी जायसवाल, द्वारिका प्रसाद रस्तोगी रहे। द्वारिका प्रसाद रस्तोगी ने विकास मिश्रा को अध्यक्ष ,राहुल शुक्ला को सचिव एवं रवि सक्सेना को कोषाध्यक्ष के पद की शपथ दिलवाई। सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। साथ ही परिषद के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. आदर्श दीक्षित ने गोला शाखा द्वारा पिछले सत्र में किए गए कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया।
डॉ. आदर्श दीक्षित को नैमिष प्रांत में पर्यावरण एवं जल संरक्षण का संयोजक बनाया गया है। इस अवसर पर शाखा के उपाध्यक्ष मनोज मिश्रा, अनिरुद्ध गुप्ता,परविजय सिंह, डॉ. विनोद कुमार वर्मा, कर्म सिंह,आदर्श सोनी, डॉ. निर्मल सिंह, अरविंद गुप्ता राम जी, रामेंद्र शुक्ला, पीयूष पंकज बाजपेई, डॉ. शिवेन्द्र अवस्थी, सुनील कुमार मिश्रा,आशीष पांडेय, दीपक मिश्रा, बीडी वर्मा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार मिश्रा ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।