हीरादह धाम मंदिर से राधा-कृष्ण प्रतिमा हुई चोरी,ग्रामीणों में आक्रोश
19 मई को हुई थी यह घटना,दोषियों के गिरफ्तारी की मांग19 मई को हुई थी यह घटना,दोषियों के गिरफ्तारी की मांग19 मई को हुई थी यह घटना,दोषियों के गिरफ्तारी क

गुमला, संवाददाता । जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हीरादह धाम मंदिर से राधा-कृष्ण की प्रतिमा चोरी हो जाने से क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है। चोरी की यह घटना 19 मई को दोपहर लगभग दो बजे हुई। मंदिर के पुजारी केदारनाथ मिश्रा ने बताया कि दोपहर 12 बजे राजभोग अर्पित करने के बाद मंदिर का फाटक बंद कर दिया गया था। जब शाम चार बजे अल्पाहार भोग अर्पित करने के लिए मंदिर खोला गया तो राधा-कृष्ण की प्रतिमा अपने स्थान पर नहीं थी। घटना की सूचना तुरंत हीरादह धाम समिति को दी गई। जिसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मंदिर परिसर में इकट्ठा हो गए और चोरी की घटना पर गहरा रोष प्रकट किया।
घटना के बाद से स्थानीय लोग आहत और चिंतित हैं। यह मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। मंदिर समिति और ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द प्रतिमा की बरामदगी और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है। उधर घटना की जानकारी मिलते ही सुरसांग थाना प्रभारी मुकेश प्रसाद टुडू अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है और शीघ्र ही चोरों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।