चैनपुर में बीडीओ ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही हुआ समाधान अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही हुआ समाधान अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही हुआ समाधान अधिकांश समस्याओं का मौ

चैनपुर, प्रतिनिधि । चैनपुर प्रखंड सभागार में गुरुवार को जन शिकायत निवारण दिवस का आयोजन किया गया। इसमें बीडीओ यादव बैठा ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और कई मामलों का मौके पर ही समाधान किया। जन शिकायत निवारण दिवस के दौरान ग्रामीणों ने अबुवा आवास योजना,मइया सम्मान योजना, विद्युत आपूर्ति, ट्राइसाइकिल, राशन कार्ड आदि से जुड़ी समस्याएं रखीं। बीडीओ यादव बैठा ने बताया कि कुल 13 शिकायतें प्राप्त हुई। जिनमें से अधिकांश का समाधान मौके पर ही कर दिया गया।इस बाबत बीडीओ बताया कि उपायुक्त गुमला के निर्देश प्रत्येक गुरुवार को प्रखंड स्तर पर जन शिकायत निवारण दिवस का आयोजन किया जा रहा है।
जिससे ग्रामीणों को जिला मुख्यालय तक अनावश्यक यात्रा नहीं करनी पड़े और उनकी समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर पर ही सुनिश्चित हो सके।बीडीओ ने कहा कि प्रशासन का प्रयास है कि सभी शिकायतों का त्वरित और पारदर्शी समाधान किया जाए ताकि ग्रामीणों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।जन शिकायत निवारण दिवस से लाभान्वित होकर ग्रामीणों ने खुशी जताई और बीडीओ यादव बैठा को धन्यवाद देते हुए उम्मीद जताई कि वे आगे भी इसी तत्परता से जन समस्याओं का समाधान करते रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।