डीपीआरओ ने 206 पंचायत सहायकों का मानदेय रोका
Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ में, डीपीआरओ श्रीकांत दर्वे ने 206 पंचायत सहायकों के मानदेय भुगतान पर रोक लगा दी। यह कार्रवाई उनकी ऑनलाइन उपस्थिति की समीक्षा के दौरान उनकी लापरवाही के खुलासे के बाद की गई। सभी एडीओ पंचायत...

प्रतापगढ़, संवाददाता। डीपीआरओ श्रीकांत दर्वे ने बुधवार को जिले की अलग-अलग ग्राम पंचायत में तैनात 206 पंचायत सहायकों के मानदेय भुगतान पर अगले आदेश तक रोक लगा दिया। अफसरों, कर्मचारियों की ऑनलाइन उपस्थिति की समीक्षा के दौरान पंचायत सहायकों की मनमानी का खुलासा होने पर उन्होंने यह कार्रवाई की। बुधवार को डीपीआरओ श्रीकांत दर्वे ने पंचायती राज विभाग के अफसरों और कर्मचारियों की ऑनलाइन उपस्थिति की समीक्षा की। जिसमें खुलासा हुआ कि जिले की अलग-अलग ग्राम पंचायत के 206 पंचायत सहायक महीने भर से ऑनलाइन उपस्थिति नहीं दर्ज करा रहे हैं। इसके लिए उन्होंने सभी एडीओ पंचायत को चेतावनी देते हुए सुधार का निर्देश दिया।
साथ ही लापरवाही करने वाले 206 पंचायत सहायकों के मानदेय भुगतान पर रोक लगाकर जवाब मांगा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।