ज्योति मल्होत्रा के बाद पाकिस्तान से 'लाइक्स' ले रहे यूट्यूब चैनल्स पर हरियाणा में ऐक्शन की तैयारी
ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद हरियाणा पुलिस ने ऐसे यूट्यूब चैनल्स की पड़ताल शुरू कर दी है जो पाकिस्तान की तरफदारी करके पड़ोसी मुल्क से लाइक्स बटोर रहे हैं।

ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद हरियाणा पुलिस ने ऐसे यूट्यूब चैनल्स की पड़ताल शुरू कर दी है जो पाकिस्तान की तरफदारी करके पड़ोसी मुल्क से लाइक्स बटोर रहे हैं। हरियाणा के नूंह में भी साइबर पुलिस ने इसकी शुरुआत कर दी है। पुलिस ऐसे संचालकों से पूछताछ भी करेगी। उनके पाकिस्तान कनेक्शन को उजागर करेगी। वहीं, नूंह से गिरफ्तार अरमान और तारीफ से पुलिस के अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा जांच एजेंसी की टीम पूछताछ में जुटी है।
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को कहा था कि हरियाणा से संचालित यू-ट्यूब चैनलों की जांच की जाएगी। हरियाणा सरकार जल्द यूट्यूबरों पर पाबंदियों लगाएगी। इसके लिए बाकायदा स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर (एसओपी) बनाया जाएगा। इसमें खास तौर पर पाकिस्तान का गुणगान करने वाले यूट्यूबरों पर सख्ती बरती जाएगी। एसीएस डॉ. सुमिता मिश्रा ने स्पष्ट कहा था कि प्रदेश में जो भी यूट्यूब चैनल चल रहे हैं, उनका रिकॉर्ड खंगाला जाएगा। सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए स्पेशल सेल बना दिए गए हैं। जो भी यूट्यूब चैनल किसी भी तरह से पाकिस्तान से जुड़े हैं और स्लीपर सेल की तरह काम कर रहे हैं, उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सूत्रों के अुनसार सरकार प्रदेश के यूट्यूबरों का पाकिस्तान का गुणगान सहन नहीं करेगी। सरकार ने पुलिस और गृह विभाग को स्पष्ट कर दिया है कि देश में आतंकी हमले कराने वाले देश की तारीफ करने वाले यूट्यूब चैनलों की लिस्ट तैयार कर उन पर ऐक्शन लिया जाए। सरकार उन यूट्यूब चैनलों पर भी सख्ती बरतेगी, जिनमें पाकिस्तान जाकर वहां की तारीफ कर उनके पक्ष में यहां माहौल बनाया जा रहा है। इसके अलावा जिन यूट्यूब चैनलों पर एकतरफा देश की सिर्फ आलोचना ही की जा रही है, उन पर भी एक्शन होगा। सीमा पार पाकिस्तान से लाइक्स-कमेंट्स मिलने वाले चैनलों की भी जांच होगी।
नूंह हिंसा में जमकर लाइक्स-कमेंट्स दिए
सूत्रों की मानें तो दो साल पहले नूंह में हुई हिंसा के दौरान यू-ट्यूब पर अपलोड कई वीडियो-फोटो को पाकिस्तान के लोगों ने लाइक्स, कमेंट्स दिया था। नूंह में अपलोड वीडियो को शेयर किया गया था। कॉमेंट्स में भड़काऊ बयानबाजी की गई थी। सूत्रों की मानें तो पुलिस अब ऐसे यू-ट्यूब चैनल चलाने वालों की जांच करेगी।
पकड़े गए जासूस के बैंक खाते खंगाले जा रहे
पुलिस सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में नूंह से गिरफ्तार अरमान और तारीफ से बुधवार को पुलिस के अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा जांच एजेंसी की टीम ने पूछताछ की। इस दौरान दोनों के बैंक खाता की जानकारी ली गई। बताया जा रहा है कि इनके बैंक खाता में जमा कराए गए रुपयों के सोर्स तक पुलिस पहुंचने की कोशिश कर रही है। आशंका है कि देश की सुरक्षा से जुड़ी गुप्त जानकारी देने के एवज में आरोपियों को दुबई या अन्य दूसरे देश से पैसे भेजे गए होंगे।
पाकिस्तान दूतावास से नकद रकम मिलने की आशंका
सूत्रों की मानें तो दोनों आरोपी वीजा व अन्य मदों में समय-समय पर दिल्ली स्थित पाकिस्तान दूतावास जाते थे। वहां दूतावास में तैनात पाकिस्तानी अधिकारी दानिस, आसिफ बलौच व जाफर से इनकी मुलाकात होती थी। ऐसे में देश की सुरक्षा से संबंधित गुप्त सूचना देने व वीजा बनवाने के लिए झांसा देकर लोगों को लाने के एवज में इन्हें पाकिस्तानी दूतावास में रकम भी दी जाती होगी। पुलिस की टीम इस पहलू से भी जांच कर रही है।