चिनहट से कुर्सी तक बनेगी फोर लेन, 445 करोड़ रुपये खर्च होंगे
Barabanki News - बाराबंकी के औद्योगिक क्षेत्र कुर्सी को चिनहट से जोड़ने के लिए 27 किमी. लंबे मार्ग का चौड़ीकरण किया जाएगा। 7 मीटर से 14 मीटर चौड़ा किया जाएगा, जिसके लिए 445 करोड़ रुपये की लागत आएगी। राज्यपाल की स्वीकृति...

बाराबंकी। औद्योगिक क्षेत्र कुर्सी लखनऊ जिले से सटा है। इस औद्योगिक क्षेत्र को देवा होते हुए लखनऊ चिनहट तक जोड़ने के लिए मार्ग को चौड़ा कर फोर लेन तैयार किया जाना है। 27 किमी. एमडीआर (मेजर डिस्ट्रिक रोड) सात मीटर से अब 14 मीटर चौड़ी की जाएगी। इस परियोजना को राज्यपाल की स्वीकृति मिल गई है। मार्ग के चौड़ीकरण कार्य में 445 करोड़ रुपये खर्च होंगे। शासन ने लोक निर्माण विभाग को पहली किस्त के रूप में 155 करोड़ रुपये का बजट अवमुक्त कर दिया है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही निर्माण कार्य शुरू होगा। चिनहट देवा होते हुए कुर्सी तक 14 मीटर चौड़ी होगी सड़क: चिनहट देवा वाया कुर्सी मार्ग औद्योगिक क्षेत्र कुर्सी को जोड़ता है।
यह मार्ग मेजर डिस्ट्रिक रोड (एमडीआर) है, जिसकी वर्तमान चौड़ाई सात मीटर है। इस मार्ग पर यातायात का बढ़ता दबाव और औद्योगिक क्षेत्र को जोड़ने के नाते 27 किमी. लंबे इस मार्ग को फोर लेन यानी 14 मीटर चौड़ी करने का प्रस्ताव लोक निर्माण विभाग ने शासन को भेजा था। इस प्रस्ताव को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा औद्योगिक क्षेत्रों में सुविधाओं को बढ़ाने के लिए होने वाले विभिन्न कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर कराने की घोषणा पर तैयार किया गया था। इस कार्य पर आने वाले खर्च को देखते हुए 445 करोड़ 64 लाख रुपये की प्रशासकीय व वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई। कार्य शुरू कराने के लिए अनुमोदित लागत के सापेक्ष पहली किस्त के रूप में शासन से 155 करोड़ 97 लाख रुपये का बजट विभाग को अवमुक्त कर दिया गया है। प्रमुख अभियंता (विकास) एवं विभागाध्यक्ष लोक निर्माण विभाग द्वारा विभाग को नियम व शर्तों के आधार पर कार्य कराने के निर्देश जारी किए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।