Summer Camp Kicks Off in Maharajganj Schools Fun Sports and Yoga for Kids स्कूलों में समर कैंप का आगाज, लुफ्त उठा रहे बच्चे , Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsSummer Camp Kicks Off in Maharajganj Schools Fun Sports and Yoga for Kids

स्कूलों में समर कैंप का आगाज, लुफ्त उठा रहे बच्चे

Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित उच्च प्राथमिक व कम्पोजिट विद्यालयों में

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजThu, 22 May 2025 09:48 AM
share Share
Follow Us on
स्कूलों में समर कैंप का आगाज, लुफ्त उठा रहे बच्चे

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित उच्च प्राथमिक व कम्पोजिट विद्यालयों में बुधवार से समर कैंप का आगाज शुरू हो गया। इसमें बच्चे मौज मस्ती के साथ खेलकूद, योगासन, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद उठा रहे हैं। पनियरा ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय जड़ार में बच्चों में गजब का उत्साह रहा। प्रधानाध्यापक प्रमोद पटेल की मौजूदगी में प्रधान ढुनमुन प्रसाद ने समर कैंप का शुभारंभ किया। सबसे पहले प्रधानाध्यापक ने बच्चों व अभिभावकों को समर कैंप की गतिविधियों के बारे में बताया। समर कैंप के लाभ की भी जानकारी दी। इस मौके पर बच्चों को योगासन व खेलकूद कराया गया।

सूर्य नमस्कार, बृक्षासन,अनुलोम विलोम, पद्मासन,भ्त्रिरका, जम्पिंग जैक,श्वास अभ्यास, भ्रामरी, हलासन,नौकासन,हुपर हाप आदि कराया गया। बच्चों ने इसका खूब आनंद उठाया। इसके बाद कक्षा कार्य भी कराया गया। प्रधानाध्यापक प्रमोद पटेल ने बताया कि समर कैंप तीन सप्ताह तक चलेगा। जिसमें बच्चे खूब उत्साह दिखा रहे हैं। निचलौल संवाद के अनुसार बंजारी पट्टी स्कूल में बच्चों ने समर कैंप के खूब मजे लिए। स्कूल में बच्चों को पहली बार खुलकर खेलने व योगासन करने का मौका मिला। सूचितपुर पनियरा स्कूल में भी बच्चों ने समर कैंप का लुफ्त उठाया। समर कैंप में बच्चे सुबह ही स्कूल पहुंच गए और खूब मौज मस्ती की। 15 जून तक चलेगा समर कैंप बीएसए रिद्धी पांडेय ने बताया कि समर कैंप का आयोजन 21 मई से 15 जून तक चलाया जाएगा। इसमें कक्षा छह से आठ तक के बच्चे शामिल हो सकते हैं। जिले के 661 उच्च प्राथमिक व कम्पोजिट विद्यालयों में समर कैंप का आयोजन कराया जा रहा है। नजदीक के बच्चे जरूर पहुंचें समर कैंप बीएसए रिद्धी पांडेय ने बताया कि समर कैंप का मकसद बच्चों को खेलकूद,योगासन,सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से उनकी क्षमता का विकास किया जाना है। बच्चों को नया सीखने का मौका मिलता है। रचनात्मकता व सृजनात्मकता का विकास के साथ ही सामुदायिक सहभागिता व आत्मविश्वास का विकास करना इसका मुख्य उद्देश्य है। नजदीक के बच्चों को समर कैंप में जरूर पहुंचना चाहिए। अभिभावक चाहें तो वह भी बच्चों के साथ समर कैंप में आ सकते हैं। सुबह 7:30 से 10:30 बजे तक हो रहा समर कैंप बीएसए ने बताया कि प्रतिदिन समर कैंप का आयोजन सुबह 7:30बजे से 10:30 बजे तक किया जाना है। तीन घंटा से अधिक बच्चों को स्कूल में नहीं रखा जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।