MI vs DC Highlights 5 Players who ensured Mumbai Indians Playoff berth against Delhi Capitals IPL 2025 Suryakumar Yadav MI के इन 5 'शेरों' ने DC के मुंह से छीना प्लेऑफ टिकट, सूर्यकुमार यादव की दहाड़ थी सबसे जबर्दस्त
Hindi NewsफोटोखेलMI के इन 5 'शेरों' ने DC के मुंह से छीना प्लेऑफ टिकट, सूर्यकुमार यादव की दहाड़ थी सबसे जबर्दस्त

MI के इन 5 'शेरों' ने DC के मुंह से छीना प्लेऑफ टिकट, सूर्यकुमार यादव की दहाड़ थी सबसे जबर्दस्त

मुंबई इंडियंस (MI) ने आईपीएल 2025 में प्लेऑफ का टिकट कटा लिया है। मुंबई ने में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 59 रनों से रौंदकर अगले चरण में एंट्री की। डीसी के लिए यह 'करो या मरो' मैच था। जानिए, डीसी के मुंह से प्लेऑफ टिकट छीनने वाले एमआई के 5 'शेर' कौन हैं?

Md.Akram Thu, 22 May 2025 12:27 AM
1/5

सूर्यकुमार यादव

मुंबई इंडियंस ने बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स को हराकर आईपीएल 2025 प्लेऑफ का चौथा और आखिरी टिकट हासिल किया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में डीसी के सामने सबसे जबर्दस्त दहाड़ सूर्यकुमार यादव की रही। सूर्या ने चौथे नंबर पर उतरने के बाद मुश्किल वक्त में 43 गेंदों में 73 रनों की पारी खेली। उन्होंने तीन चौके और एक छक्का लगाया। मुंबई ने 58 रनों पर तीन विकेट गंवाए दिए थे, जिसके बाद सूर्या ने तिलक वर्मा (27 गेंदो में 27) के साथ चौथे विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी की। सूर्यकुमार को शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया।

2/5

नमन धीर

एक समय लग रहा था कि टॉस गंवाकर पहले बैटिंग कने उतरी मुंबई 155 या 160 रन तक ही पहुंचेगी लेकिन नमन धीर ने तूफानी बैटिंग कर कहानी पलट दी। उन्होंने 8 गेंदों में नाबाद 24 रन बनाए। मुकेश कुमार ने 19वें ओवर 27 रन खर्च किए। सूर्या ने इस ओवर की पहली गेंद पर सिक्स जड़ा और फिर सिंगल लिया। इसके बाद, नमन ने मुकेश के खिलाफ चार गेंदों में दो चौके और दो छक्के लगाए। वहीं, सूर्या ने दुष्मंथा चमीरा द्वारा डाले गए 20वें ओवर में 21 रन बटोरे। सूर्या और नमन ने छठे विकटे के लिए 57 रनों की साझेदारी की और एमआई को 180/5 के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।

3/5

मिचेल सैंटनर

न्यूजीलैंड के स्पिनर मिचेल सैंटनर ने घातक गेंदबाजी की और डीसी की कमर तोड़ दी। उन्होंन चार ओवर के स्पेल में 11 रन देकर तीन विकेट झटके। सैंटनर ने समीर रिजवी (39), विप्रज निगम (20) और आशुतोष शर्मा (18) जैसे खिलाड़ियों को अपने जाल में फंसाया।

4/5

जसप्रीत बुमराह

धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने डीसी के निचले क्रम को तहस-नहस किया। उन्होंने ट्रिस्टन स्टब्स (2) को एलबीडब्ल्यू करने के अलावा माधव तिवारी (3) और मुस्तफिजुर रहमान (0) को बोल्ड किया। मुस्तफिजुर डीसी की ओर से आउट होने वाली आखिरी प्लेयर रहे। बुमराह ने 3.2 ओवर में महज 12 रन ही खर्च किए। बता दें कि दिल्ली के 6 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। डीसी 18.2 ओवर में 121 पर सिमटी और मुंबई को 59 रनों से जीत मिली।

5/5

हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या भले ही बल्ले से कोई खास धमान नहीं मचा सके मगर उनकी कप्तानी लाजवाब रही। वह मैदान पर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए नजर आए। हार्दिक ने जिस तरह पावरप्ले में गेंदबाजों का इस्तेमाल किया उससे डीसी पर काफी दबाव पड़ा। डीसी ने फाफ डुप्लेसी (6), केएल राहुल (11) और अभिषेक पोरेल (6) के विकेट पावरप्ले में खोए। पेसर ट्रेंट बोल्ट ने दूसरे ओवर में डुप्लेसी, दीपक चाहर ने तीसरे ओवर में राहुल जबकि स्पिन गेंदबाजी करने वाले विल जैक्स ने पांचवें ओवर में पोरेल का शिकार किया। हार्दिक ने छठा ओवर सैंटर से कराया था। वहीं, बुमराह उसके बाद गेंदबाजी के लिए आए, जो मुंबई के हित में रहा। एमआई ने 13 मैचों में से 8 जीतने के बाद प्लेऑफ में जगह बनाई है।