Suryakumar Yadav Naman Dhir Havoc Delhi Capitals lost in 19th and 20th Over of Mumbai Indians innings Know How वो 2 ओवर जिसने 'चकनाचूर' किया DC के प्लेऑफ का सपना, 20 ओवर पहले ही तय हो गई थी हार!, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Suryakumar Yadav Naman Dhir Havoc Delhi Capitals lost in 19th and 20th Over of Mumbai Indians innings Know How

वो 2 ओवर जिसने 'चकनाचूर' किया DC के प्लेऑफ का सपना, 20 ओवर पहले ही तय हो गई थी हार!

आखिरी दो ओवर में हर किसी को उम्मीद थी कि मुंबई इंडियंस ज्यादा से ज्यादा 160 के स्कोर तक पहुंच सकती है, मगर सूर्यकुमार यादव और नमन धीर ने आखिरी दो ओवर में जो गर्दा उड़ाया उसे देखने के बाद हर कोई हैरान था।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 22 May 2025 06:55 AM
share Share
Follow Us on
वो 2 ओवर जिसने 'चकनाचूर' किया DC के प्लेऑफ का सपना, 20 ओवर पहले ही तय हो गई थी हार!

क्या आपने किसी टीम को आधे मैच में ही घुटने टेकते हुए देखा है? ऐसा ही कुछ दिल्ली कैपिटल्स के साथ हुआ जब IPL 2025 के 63वें मुकाबले में उनका सामना मुंबई इंडियंस से हुआ। टॉस जीतकर डीसी ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। दिल्ली की टीम 18वें ओवर तक मैच में बनी हुई थी, मगर इसके बाद जो हुआ उसे देखकर टीम ने घुटने टेक दिए। दिल्ली की अभी 20 ओवर की बैटिंग बची थी, मगर टीम की हार उससे पहले ही तय हो गई थी। आईए जानते हैं ऐसा क्या हुआ था-

ये भी पढ़ें:उसने मुझे प्यारी से कहानी…SKY ने किसे डेडिकेट किया अपने POTM का अवॉर्ड?

18वें ओवर तक मुंबई इंडियंस का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 132 रन था। क्रीज पर सूर्यकुमार यादव 35 गेंदों पर 45 और नमन धीर 4 गेंदों पर 4 रन बनाकर मौजूद थे। वानखेड़े का विकेट अपनी स्वभाव के विपरीत काफी धीमा खेल रहा था। ऐसे में सूर्यकुमार यादव काफी संभल कर बल्लेबाजी कर रहे थे।

आखिरी दो ओवर में हर किसी को उम्मीद थी कि मुंबई इंडियंस ज्यादा से ज्यादा 160 के स्कोर तक पहुंच सकती है, मगर सूर्यकुमार यादव और नमन धीर ने आखिरी दो ओवर में जो गर्दा उड़ाया उसे देखने के बाद हर कोई हैरान था।

ये भी पढ़ें:प्लेऑफ की 4 टीमें हुई कन्फर्म फिर भी साफ नहीं हो पाया शेड्यूल, जानें वजह

मुकेश कुमार ने 19वें ओवर से खर्च किए 27 रन

19वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का लगाने के बाद सूर्यकुमार यादव ने स्ट्राइक नमन धीर को दे दी थी। इस युवा खिलाड़ी ने अगली चार गेंदों पर 2 चौके और इतने ही छक्के लगाकर ओवर को 27 रन जितना बड़ा कर दिया। मुंबई की पारी ने यहां से ऊंची उड़ान भर ली थी। जहां हर किसी को लग रहा था मुंबई 20 ओवर में 160 रन बनाएगी, वहीं टीम 19वें ओवर तक ही 159 के स्कोर तक पहुंच गई थी।

20वें ओवर से आए 21 रन

पारी का आखिरी ओवर चमीरा लेकर आए। पहले 3 ओवर में 33 रन खर्च करने वाले इस गेंदबाज ने भी आखिरी ओवर से खूब रन लुटाए। इस बार सूर्यकुमार यादव ने उन्हें लपेटे में लिया। SKY ने चमीरा के आखिरी ओवर में 2 चौके और 2 छक्के लगाए और आखिरी गेंद पर एक रन लिया। इस ओवर में उन्होंने कुल 21 रन बटौरे और टीम को 180 के स्कोर तक पहुंचाया। मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने भी माना कि विकेट को देखते हुए उनकी टीम ने 15-20 रन अधिक बनाए हैं।

इन दो ओवरों ने ही दिल्ली कैपिटल्स की बैटिंग शुरू होने से पहले हार तय कर दी थी और उनके प्लेऑफ में पहुंचने के सपने को चकनाचूर कर दिया था। सभी खिलाड़ियों ने 180 रनों का विशाल स्कोर देख घुटने टेक दिए थे, पूरी टीम 18.2 ओवर में 121 रनों पर ढेर हो गई। दिल्ली कैपिटल्स से यहां गलती सिर्फ इतनी हुई कि आखिरी दो ओवर में गेंदबाजों ने ज्यादा धीमी गति की गेंदों का इस्तेमाल नहीं किया जिसने उन्हें 18वें ओवर तक सफलता दिलाई थी।